देवघर झारखण्ड में एम्स को कैबिनेट की मंजूरी - Kashi Patrika

देवघर झारखण्ड में एम्स को कैबिनेट की मंजूरी


बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हुई कैबिनेट की बैठक में १०३० करोड़ की लागत से बनने वाले झारखण्ड के देवघर में एम्स को मंजूरी दे दी गई है। २३७ एकड़ में फैले इस अस्पताल में ७५० बेड होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी. झारखंड की रघुवर दास सरकार ने एम्स जैसे अस्पताल के लिए २३७ एकड़ जमीन पहले ही आवंटित कर दी है.

देवघर में एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ योजना के अंतर्गत किया जाएगा। बता दें की यहाँ आयुर्वेद और योग पद्धति से उपचार के लिए ३० बेड वाले आयुष विभाग की भी स्थापना की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment