पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों में कुछ पैसों की कटौती के बाद जनता पर महंगाई का एक और बोझ लाद दिया गया है। गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ौतरी कर दी गई है। सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपए 34 पैसे और बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है। बढ़ी कीमतों में यह बढ़ौतरी आज से प्रभावी हो गई है।
सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर
बता दें कि एक मई 2018 को दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 491 रुपए 21 पैसे था। जो अब 2 रुपए 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपए 55 पैसे हो गया है। वहीं, दाम में वृद्धि के बाद एलपीजी का दाम कोलकाता में 496.65 रुपए, मुंबई में 491.31 रुपए, चेन्नई में 481.84 रुपए हो गया है। बता दें कि एक मई 2018 को कोलकाता में 494.23 रुपए, मुंबई में 488.94 रुपए और चेन्नई में 479.42 रुपए के रेट से एलपीजी मिल रही थी।
बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर
वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर दिल्ली में 698.50 रुपए, कोलकाता में 723.50 रुपए, मुंबई में 671.50 रुपए, चेन्नई में 712.50 रुपए हो गया है। इस तरह से एक जून से बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी का सिलेंडर 48.5 रुपए महंगा हो गया है, तो कोलकाता में 49.5, मुंबई में 48.5 रुपए और चेन्नई में 49.5 रुपए महंगा हो गया है।
रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा
इतना ही नहीं होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर अब 1244 रुपए 50 पैसे का हो गया है। यानी अब आपको घर खाना खाना हो या बाहर, दोनों सूरत-ए-हाल में आपको जेब खाली करनी पड़ेगी।
बता दें कि देश के हर घर को एक साल में सब्सिडाइज्ड दामों पर 12 एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं। ऐसे में अगर एक साल के अंदर किसी को 12 सिलेंडर से अलग 13वां सिलेंडर खरीदना है तो उसे बिना सब्सिडी के महंगा सिलेंडर खरीदना पड़ेगा।
सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर
बता दें कि एक मई 2018 को दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 491 रुपए 21 पैसे था। जो अब 2 रुपए 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपए 55 पैसे हो गया है। वहीं, दाम में वृद्धि के बाद एलपीजी का दाम कोलकाता में 496.65 रुपए, मुंबई में 491.31 रुपए, चेन्नई में 481.84 रुपए हो गया है। बता दें कि एक मई 2018 को कोलकाता में 494.23 रुपए, मुंबई में 488.94 रुपए और चेन्नई में 479.42 रुपए के रेट से एलपीजी मिल रही थी।
बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर
वहीं, बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर दिल्ली में 698.50 रुपए, कोलकाता में 723.50 रुपए, मुंबई में 671.50 रुपए, चेन्नई में 712.50 रुपए हो गया है। इस तरह से एक जून से बढ़ी कीमतों के बाद दिल्ली में बिना सब्सिडी का सिलेंडर 48.5 रुपए महंगा हो गया है, तो कोलकाता में 49.5, मुंबई में 48.5 रुपए और चेन्नई में 49.5 रुपए महंगा हो गया है।
रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा
इतना ही नहीं होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर अब 1244 रुपए 50 पैसे का हो गया है। यानी अब आपको घर खाना खाना हो या बाहर, दोनों सूरत-ए-हाल में आपको जेब खाली करनी पड़ेगी।
बता दें कि देश के हर घर को एक साल में सब्सिडाइज्ड दामों पर 12 एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं। ऐसे में अगर एक साल के अंदर किसी को 12 सिलेंडर से अलग 13वां सिलेंडर खरीदना है तो उसे बिना सब्सिडी के महंगा सिलेंडर खरीदना पड़ेगा।



No comments:
Post a Comment