इलाहाबाद: गूगल मैप पर दिखेगा कुंभ 2019 - Kashi Patrika

इलाहाबाद: गूगल मैप पर दिखेगा कुंभ 2019


साल 2019 में होने वाले कुंभ मेले में इलाहाबाद आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। गूगल मैप में कुभ मेले की पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके लिए ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है जिसमें कुंभ मेले की हर एक जानरकारी होगी और उसे उपलोड किया जाएगा। 

आपको बता दें कि सामान्यत: माघ मेला 700 एकड़ क्षेत्रफल पर लगता है। यह मेला गंगा नदी के किला घाट से लेकर दारागंज के शास्त्री ब्रिज तक लगता है। साल 2013 में कुंभ मेला 1000 एकड़ के क्षेत्र में लगा था। अब माना जा रहा है कि साल 2019 का कुंभ इससे भी बड़े क्षेत्र में लगने वाला है। 

ताकी मेले में न भटके कोई... 
गूगल मैप पर कुंभ 2019 मेले की पूरी जानकारी होने के कारण इलाहाबाद आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु मेले में भटकने से बचेंगे। हर कोई अपनी लोकेशन गूगल मैप पर देख सकेंगे। सूत्रों की मानें इलाहाबाद शहर का ब्लू प्रिंट दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद इसे गूगल मैप के लिए जारी कर दिया जाएगा।

:सोर्स 

इलाहबाद कुंभ की तिथियां (15 जनवरी से 4 मार्च)
दिनांक दिन मुख्य आकर्षण 
15 जनवरी मंगलवार मकर संक्रान्ति (पहला शाही स्नान)
21 जनवरी सोमवार पौस पूर्णिमा 
4 फरवरी सोमवार मौनी अमावस्या (मुख्य शाही स्नान)
10 फरवरी रविवार बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान)
19 फरवरी मंगलवार माघी पूर्णिमा 
4 मार्च सोमवार महाशिवरात्रि 



No comments:

Post a Comment