अमित शाह नाकाम, अकेले चुनाव लड़ेगी शिवसेना!!
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की एनडीए के नाराज साथी उद्धव ठाकरे को मनाने की कोशिश नाकाम होती दिख रही है।शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने फिर एक बार दोहराया कि शिवसेना अपने दम पर 2019 का चुनाव लड़ेगी। गुरुवार को शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हम जानते हैं कि उनका (अमित शाह) एजेंडा क्या है, लेकिन शिवसेना ने 2019 में अकेले चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास किया है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। शाह-उद्धव की मुलाकात के बाद कयास लगाया जा रहा था कि भाजपा और शिवसेना अगला लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी।
शाह ने उद्धव ठाकरे से बुधवार को मुंबई में मुलाकात की। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि गठबंधन सहयोगी के बीच आई दूरी को पाटने की कोशिश को इस मुलाकात का मकसद माना जा रहा है। शाह 2019 में शिवसेना के साथ गठबंधन का एजेंडा लेकर उद्धव से उनके आवास ‘मातोश्री’ में मिले। शुरुआत में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी साथ थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक शाह-उद्धव ने बातचीत अकेले में की।
सम्पर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत अमित शाह मुंबई में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने से मिले। रतन टाटा से भी मुलाकात हुई। स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण लता मंगेशकर से होने वाली भेंट टल गई।
आरएसएस के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी
पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के सीनियर नेता रहे प्रणब मुखर्जी आज नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शरीक होने वाले हैं। संघ के 'तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग' (स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण) कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। इसे लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं सहित प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा ने भी नाराजगी जताई है।
घाटी में आज गृहमंत्री
गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।। गृहमंत्री घाटी में हो रहे आतंकी हमलों और सुरक्षा का जायजा लेंगे। जानकारी है कि राजनाथ सिंह जम्मू, श्रीनगर के अलावा कुपवाड़ा का भी दौरा करेंगे।वहीं बताया जा रहा है कि राजनाथ, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करेंगे और उनकी तरफ से दी जाने वाली इफ्तार पार्टी में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही टूरिज्म और रोजगार के कई मुद्दों पर भी बातचीत की संभावना है। गृहमंत्री सीमापार गोलीबारी से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे और लोगों से भी मिलेंगे।



No comments:
Post a Comment