प्रणब का कांग्रेस को पहला झटका - Kashi Patrika

प्रणब का कांग्रेस को पहला झटका

संघ के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार को बताया भारत मां का महान सपूत।।


पूर्व राष्ट्रपति और 43 साल से कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी के संघ के कार्यक्रम में जाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से सियासत गर्म है। प्रणब दा की पुत्री सहित 30 से ज्यादा कांग्रेसी नेता उनसे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की अपील कर चुके हैं। इसे दरकिनार कर प्रणब मुखर्जी गुरुवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय पहुंचे। इतना ही उन्होंने संघ के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भारत मां का महान बेटा बताकर कांग्रेस को पहला झटका दे दिया है।

इस दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत भी उनके साथ मौजूद रहे। अब्दुल कलाम के बाद प्रणब दूसरे पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने नागपुर जाकर हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी। प्रणब थोड़ी देर में संघ के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। वे यहां करीब 20 मिनट तक भाषण दे सकते हैं। इससे पहले बुधवार को स्वयंसेवकों ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया, लेकिन कोई कांग्रेसी उनसे मिलने नहीं पहुंचा। उधर, अहमद पटेल ने बुधवार देर रात कहा कि मुझे उनसे (प्रणब मुखर्जी) से ऐसी उम्मीद नहीं थी। प्रणब दा नागपुर में 3 दिन तक संघ के मेहमान बनकर रहेंगे।

प्रणब मुखर्जी ने डॉ. हेडगेवार के जन्मस्थान का दौरा किया। इस दौरान भागवत ने उन्हें संघ के संस्थापक के घर के बारे में जानकारी दी। प्रणब ने यहां विजिटर बुक में लिखा,“मैं यहां भारत माता के बेटे को श्रद्धांजलि देने आया हूं।” बता दें कि जुलाई 2014 में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी नागपुर जाकर हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी थी। 

No comments:

Post a Comment