माओवादियों के पर्चे में साजिश का जिक्र- ‘मोदी-राज खत्म करने के लिए राजीव गांधी की हत्या जैसा कुछ करेंगे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को निशाना बनाकर उनकी हत्या की साजिश की बात सामने आई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी इस बात पर बयान दिया। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी साजिश संबंधित पत्र को गंभीरता से लेने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपियों से पुलिस को संदिग्ध ईमेल और चिट्ठी मिली हैं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का जिक्र है। पुणे पुलिस के मुताबिक, माओवादियों ने प्रधानमंत्री के रोड शो को निशाना बनाने की बात लिखी है। पुलिस ने ये सभी दस्तावेज कोर्ट में पेश किए। उधर, कांग्रेस ने इसे मोदी का पुराना हथकंडा करार दिया है। बता दें कि 1 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने नक्सलियों के हाथ होने का दावा किया है। केरल निवासी एक्टिविस्ट रोना विल्सन सहित 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गुरुवार को पुणे की अदालत में सरकारी वकील उज्जवला पवार ने पांचों लोगों की पुलिस हिरासत की मांग की। इस दौरान उन्होंने अदालत को आरोपितों के यहां से मिले सामान से जुड़ी जानकारी दी। हालांकि जानकारी देते हुए उन्होंने सीधे नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया लेकिन, मेल में ‘राजीव गांधी जैसी हत्या’ होने की बात का जिक्र जरूर किया। इसके अलावा पवार ने अदालत में एक पत्र भी सबमिट किया। पुलिस का दावा है कि यह पत्र पांचों आरोपितों में से एक के लैपटॉप में से बरामद हुआ है। उसे शक है कि यह पत्र प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति के किसी सदस्य का हो सकता है। पवार ने अदालत को पत्र पढ़कर भी सुनाया।
पुलिस के सूत्रों की मानें तो मेल के जरिये हुई बातचीत में कहा गया है कि मोदी ने सफलतापूर्वक 15 राज्यों में सरकार बना ली है और अगर इसी तरह चलता रहा, तो माओवादी दलों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसलिए वे एक और राजीव गांधी हत्याकांड की सोच रहे थे, जिसके तहत किसी रोड शो को निशाना बनाने की रणनीति थी। हालांकि, कांग्रेस के संजय निरुपम का कहना है कि यह प्रधानमंत्री मोदी का प्रसिद्ध होने का पुराना हथकंडा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को निशाना बनाकर उनकी हत्या की साजिश की बात सामने आई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने भी इस बात पर बयान दिया। देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी साजिश संबंधित पत्र को गंभीरता से लेने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपियों से पुलिस को संदिग्ध ईमेल और चिट्ठी मिली हैं। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का जिक्र है। पुणे पुलिस के मुताबिक, माओवादियों ने प्रधानमंत्री के रोड शो को निशाना बनाने की बात लिखी है। पुलिस ने ये सभी दस्तावेज कोर्ट में पेश किए। उधर, कांग्रेस ने इसे मोदी का पुराना हथकंडा करार दिया है। बता दें कि 1 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने नक्सलियों के हाथ होने का दावा किया है। केरल निवासी एक्टिविस्ट रोना विल्सन सहित 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गुरुवार को पुणे की अदालत में सरकारी वकील उज्जवला पवार ने पांचों लोगों की पुलिस हिरासत की मांग की। इस दौरान उन्होंने अदालत को आरोपितों के यहां से मिले सामान से जुड़ी जानकारी दी। हालांकि जानकारी देते हुए उन्होंने सीधे नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया लेकिन, मेल में ‘राजीव गांधी जैसी हत्या’ होने की बात का जिक्र जरूर किया। इसके अलावा पवार ने अदालत में एक पत्र भी सबमिट किया। पुलिस का दावा है कि यह पत्र पांचों आरोपितों में से एक के लैपटॉप में से बरामद हुआ है। उसे शक है कि यह पत्र प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय समिति के किसी सदस्य का हो सकता है। पवार ने अदालत को पत्र पढ़कर भी सुनाया।
पुलिस के सूत्रों की मानें तो मेल के जरिये हुई बातचीत में कहा गया है कि मोदी ने सफलतापूर्वक 15 राज्यों में सरकार बना ली है और अगर इसी तरह चलता रहा, तो माओवादी दलों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इसलिए वे एक और राजीव गांधी हत्याकांड की सोच रहे थे, जिसके तहत किसी रोड शो को निशाना बनाने की रणनीति थी। हालांकि, कांग्रेस के संजय निरुपम का कहना है कि यह प्रधानमंत्री मोदी का प्रसिद्ध होने का पुराना हथकंडा है।



No comments:
Post a Comment