इतिहास में आज - Kashi Patrika

इतिहास में आज


♦ ब्रिटिश सरकार ने 1915 में रविंद्रनाथ टैगोर को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा।

♦गांधी जी की अध्यक्षता में इन्दौर में 1918 को ‘हिन्दी साहित्य सम्मेलन’ आयोजित हुआ और उसी में पारित एक प्रस्ताव के द्वारा हिन्दी राजभाषा मानी गयी।

♦संयुक्त राष्ट्र संघ ने राहत और पुनर्वास प्रशासन की स्थापना 1943 में की।
ब्रिटिश राज में भारत के आखिरी वायसरॉय लॉर्ड माउंटबेटन ने 1947 में भारत के बंटवारे का ऐलान किया था।

♦सिंगापुर को 1959 में सेल्फ गर्वनिंग स्टेट घोषित किया गया।
एयर फ्रांस का एक निजी विमान ” बोइंग 707” 1962 में पैरिस के ओर्ली हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के समय दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

♦भारत सहायता क्लब का 1994 में नया नाम ‘भारत सहायता मंच’ किया गया।
यूगोस्लाविया द्वारा 1999 में कोसोवो शांति योजना को मंजूरी।

♦मिस्र के राष्ट्रपति हुश्नी मोबारक 1999 को लगातार चौथी बार राष्ट्रपति चुने गये।
केन फ़ोर्ड 2004 में नासा के अंतरिक्ष खोज पैनल के नेतृत्वकर्ता बने।

♦फ्रांस ने 2005 में सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन दुहराया।
तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के. चन्द्रशेखर राव ने 2008 में उपचुनाव में क़रारी हार के बाद अपने पर से इस्तीफ़ा दिया।

♦केन्द्र सरकार ने सीमेंट निर्यात पर रिफंड को दी गई मंज़ूरी 2008 में वापस ली।
जापानी प्रयोगशाला के साथ अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का डिस्कवरी यान 2008 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचा।
♦♦

No comments:

Post a Comment