कर्नाटक चुनावों की उठापटक के बाद अब लगता है कि मंत्रालयों के बटवारे में कांग्रेस और जेडीएस में समझौता हो गया हैं। ताजा सूत्रों के मुताबिक ३४ मंत्रालयों के बटवारे में २२ मंत्रालय कांग्रेस के पास रहेंगे जिसमे गृहमंत्रालय भी हैं और १२ मंत्रालय जेडीएस के पास रहेंगे जिसमे महत्वपूर्ण वित्तमंत्रालय हैं ।
जानकारों का माने तो वित्तमंत्रालय को लेकर दोनों पार्टियों में कई दिनों से खींचतान चल रही थी। जिसपे अंतिम फैसला राहुल गाँधी ने किया है।
मंत्रालयों के बटवारे को लेकर रोष की स्थिति में केवल जेडीएस के कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस के जी परमेश्वरा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हलियाँ मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर तक स्थिति साफ़ होने के संकेत हैं जिसके लिए कांग्रेस की और से गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, अहमद पटेल और वेणुगोपाल भाग ले रहे हैं।
जेडीएस की और से दानिश अली पार्टी का पक्ष रख रहे हैं जो सीधे देवे गोडा और मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के संपर्क में हैं।



No comments:
Post a Comment