भारत केन्या को 3-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल फुटबॉल कप में पहुंचा, सुनील छेत्री के लिए यादगार बना 100वां मैच।।
भारत ने सोमवार को इंटरकॉन्टिनेंटल फुटबॉल कप के मैच में केन्या को बड़ी आसानी से( 3-0 के अंतर) से धूल चटाकर फाइनल में जगह बना ली है। सुनील छेत्री ने इस मैच में दो गोल किए और मैच भारत की झोली में आ गया। यह मैच भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का 100वां मैच था और मैच में दो गोल कर उन्होंने इसे यादगार बना दिया। सुनील छेत्री के अलावा जेजे लालपेखलुआ ने इस मैच में एक गोल किया। जीत के साथ ही चार देशों के इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में पहुंच गया है।
करिश्माई स्ट्राइकर
सुनील छेत्री करिश्माई स्ट्राइकर माने जाते हैं। सोमवार के मैच से पहले छेत्री 59 गोल कर चुके हैं, जिनके खाते में मुंबई में किए दो गोल और जुड़ गए। वे भारत की ओर से सर्वाधिक गोल करने वाले धुरंधर हैं, जबकि वह दुनिया में सर्वाधिक गोल करने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में 97 वीं रैंकिंग की टीम ने चीनी ताइपे को 5-0 से शिकस्त दी थी। छेत्री शानदार फार्म में हैं, उन्होंने इस मैच में हैट्रिक कर अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में तीसरी बार यह कारनामा किया था।
जज्बाती अपील का असर
कप्तान छेत्री ने भावुक वीडियो में प्रशंसकों से मैदान पर आकर मैच देखने का अनुरोध किया था। इसके बाद खेल जगत समेत दूसरे क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने उनकी अपील का समर्थन किया था। दर्शकों ने भी अपने प्यारे खिलाड़ी की अपील का मान रखा और मैच की सारी टिकटें बिक गई।
भारत ने सोमवार को इंटरकॉन्टिनेंटल फुटबॉल कप के मैच में केन्या को बड़ी आसानी से( 3-0 के अंतर) से धूल चटाकर फाइनल में जगह बना ली है। सुनील छेत्री ने इस मैच में दो गोल किए और मैच भारत की झोली में आ गया। यह मैच भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का 100वां मैच था और मैच में दो गोल कर उन्होंने इसे यादगार बना दिया। सुनील छेत्री के अलावा जेजे लालपेखलुआ ने इस मैच में एक गोल किया। जीत के साथ ही चार देशों के इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में पहुंच गया है।
करिश्माई स्ट्राइकर
सुनील छेत्री करिश्माई स्ट्राइकर माने जाते हैं। सोमवार के मैच से पहले छेत्री 59 गोल कर चुके हैं, जिनके खाते में मुंबई में किए दो गोल और जुड़ गए। वे भारत की ओर से सर्वाधिक गोल करने वाले धुरंधर हैं, जबकि वह दुनिया में सर्वाधिक गोल करने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में 97 वीं रैंकिंग की टीम ने चीनी ताइपे को 5-0 से शिकस्त दी थी। छेत्री शानदार फार्म में हैं, उन्होंने इस मैच में हैट्रिक कर अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में तीसरी बार यह कारनामा किया था।
कप्तान छेत्री ने भावुक वीडियो में प्रशंसकों से मैदान पर आकर मैच देखने का अनुरोध किया था। इसके बाद खेल जगत समेत दूसरे क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों ने उनकी अपील का समर्थन किया था। दर्शकों ने भी अपने प्यारे खिलाड़ी की अपील का मान रखा और मैच की सारी टिकटें बिक गई।




No comments:
Post a Comment