सप्ताहांत - Kashi Patrika

सप्ताहांत


हफ्ते भर की खबरों का लेखाजोखा। आम जन के चश्मे से देखें तो, सोमवार से शनिवार तक सियासत का बाजार गर्म रहा। प्रणब मुखर्जी और संघ को लेकर ज्ञानी से लेकर अज्ञानी तक सब ने जमकर जुबान चलाया। वहीं, मिशन 2019 को कामयाबी तक पहुंचाने के लिए सभी राजनीतिक दल और उनके सरताज कसरत करते दिखे। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश की खबर ने जहां जनता के जेहन में इतिहास को ताजा किया, वहीं विपक्ष ने यहां भी “टीआरपी” तलाशा। 

शनिवार कांग्रेस के लिए दुखद खबर लाया-दो वरिष्ठ नेताओं का निधन हो गया। देशवासियों पर मौसम मेहरबान हुआ, पर कुछ जगहों में जानलेवा बन गया। यूपी के सीएम के प्रधान सचिव शक के घेरे में, प्रधानमंत्री मोदी की चीनी यात्रा, फर्जी वोटरों पर कांग्रेस फुस्स जैसे समाचार सुर्खियों में रहें।

नक्सलियों के निशाने पर पीएम

प्रणब मुखर्जी को लेकर लगतार न्यूज चैनल पर चल रही बहस को पीएम की मौत की साजिश ने ब्रेक दिया। महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय के मुताबिक, पुलिस को भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपियों के पास से पुलिस को संदिग्ध ईमेल और चिट्ठी मिली हैं। इसमें साजिश का जिक्र है, ‘मोदी-राज खत्म करने के लिए राजीव गांधी की हत्या जैसा कुछ करेंगे।’ साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार को धमकी मिलने का भी जिक्र है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जहां प्रधानमंत्री की सुरक्षा के प्रति गंभीर होने की बात कही, वहीँ कांग्रेस ने इसे पीएम के महज लाइमलाइट में बने रहने का हथकंडा बताया। आम जनता के जेहन में “राजीव गांधी जैसी” से 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर की एक रैली में आत्मघाती महिला हमलावर द्वारा राजीव गांधी की हत्या की घटना ताजा हो गई। 

जितने मुंह, उतनी बातें

संघ के मंच से प्रणब मुखर्जी के संबोधन को लेकर ‛जितनी मुंह, उतनी बातें’ हो रही है। प्रणब के मंच तक पहुंचने से पहले तक की कांग्रेस की अकुलाहट उनके उद्-बोधन के साथ कुछ शांत हुई और उनकी कही बातोँ को कांग्रेस के महिमामंडन के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश शुरू हो गई।
उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस मुख्यालय जाने को लेकर प्रणब और भागवत दोनों की सराहना करते हुए इसे विचारधाराओं एवं मतभेदों से परे संवाद का सही उदाहरण कहा, तो एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कहा, “कांग्रेस खत्म हो गई है, जो शख्स 50 सालों तक कांग्रेस में रहा और फिर देश का राष्ट्रपति रहा हो वह आरएसएस के मुख्यालय पहुंच गया, क्या अब भी आप लोग इस पार्टी (कांग्रेस) से उम्मीद करते हैं।”
वैसे, राजनीतिक पुरोधाओं ने इसे अपने-अपने चश्मे से देखते हुए कुछ में इसे संघ का बढ़ता राजनीतिक कद करार दिया, जबकि कुछ विद्वानों का मत है कांग्रेस के भीष्म पितामाह, संकट मोचक और द्रोणाचार्य ने शालीनता, सम्मान, वाकपटुता, अनुशासन और सभ्य तरीके से बिना कोई समझौता किए अपनी विचारधारा और भारतीय संविधान के प्रति आस्था को संघ और देश के सामने रखा।

‛योगी’ के खास पर आरोप लगाने वाला पलटा 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव एसपी गोयल पर 25 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप लगाने वाला अभिषेक अपने लिखित शिकायत से पलट गया है। उसने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि हरदोई में पेट्रोल पंप लगाने के लिए एक करोड़ लोन लिए थे, जिसकी करीब एक लाख 10 हजार रुपए महीने किस्त आ रही थी। इसलिए उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी और उसने राज्यपाल को पत्र भेज दिया।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के प्रधान सचिव एसपी गोयल पर अभिषेक गुप्ता ने 25 लाख रुपये की घूस मांगने का गंभीर आरोप लगाया था। उसने यूपी के राज्यपाल राम नाईक से शिकायत किया था, जिसके बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए कहा था। अभिषेक गुप्ता का आरोप था कि पेट्रोल पंप के मुख्य मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने प्रत्यावेदन दिया है, जो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एसपी गोयल के स्तर पर लंबित है और गोयल की ओर से 25 लाख रुपये की मांग की जा रही है।

दिल मिले ना मिले, दल मिले

एनडीए के सहयोगी खासकर बिहार में इन दिनों अंतर्कलह चरम पर है और गाहे-बेगाहे जुबान भी फिसल जाती है। बावजूद इसके 2019 में इनका साथ बने रहने की संभावना है, क्योंकि साथ छोड़कर भी किसी को फायदा नहीं पहुंचने वाला। यानी, ‛दिल मिले या न मिले’ एकजुटता दिखाते रहना सबकी मजबूरी है। तभी, एनडीए के सहभोज में दूर रहने पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा  कुशवाहा का कहना है कि वो निजी कारणों से शामिल नहीं हो सके और इसका कोई सियासी मायने नहीं है। स्पष्ट है, आरजेडी, कांग्रेस और अन्य विपक्षियों के संभवित गठबंधन के सामने टिके रहने के लिए एनडीए का एकजुट रहना मजबूरी भी है
फिलहाल, गठबंधन ने भाजपा के साथ एक जॉइंट कमिटी बनाने का फैसला किया है, ताकि बचे हुए मुद्दों को भी सुलझाया जा सके, इसे में आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे के मुद्दों को सुलझाना भी शामिल है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी दुश्मन

उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और तूफान ने फिर कहर बरपाया है। सूबे में तेज आंधी से 24 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 124 लोग आंधी-तूफान में घायल हो गए। मौसम के बदले अंदाज सबसे ज्यादा कहर जौनपुर और सुल्तानपुर में मचाया। जौनपुर और सुल्तानपुर में 5, उन्नाव में 4, चंदौली में 3 और बहराइच में 2 लोगों की तेज आंधी और तूफान में जान चली गई। इसके साथ ही, रायबरेली में 2 और वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ में भी 1-1 शख्स की मौत हुई है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। हालांकि, राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, मुरादाबाद, अमरोहा मेरठ, सीतापुर, बाराबंकी में जमकर बारिश ने गर्मी से राहत भी दी। मौसम विभाग ने मुंबईकर को भी 9, 10 और 11 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उधर, बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से 11 जून तक उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, बिहार में जमकर बारिश हो सकती है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी आज तेज बारिश हो सकती है।


प्रधानमंत्री मोदी आज चीन रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) के दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने चीनी शहर चिंदाओ रवाना हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि भारत के लिए एससीओ का यह पहला सम्मेलन है, जब पूर्णकालिक सदस्य की हैसियत से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। उन्होंने कहा है कि एससीओ देशों के नेताओं से कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। एससीओ में भारत, पाकिस्तान, रूस, चीन, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उजबेकिस्तान और कजाखस्तन हैं।

फर्जी वोटर पर कांग्रेस फुस्स

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 60 लाख फर्जी  मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने का आरोप लगाया था। समाचार पत्र ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग की दो सदस्यीय टीम ने अपनी जांच में बताया है कि इस आरोप में कोई सबूत नहीं पाए गए। कांग्रेस नेता कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव आयोग में जाकर इसकी शिकायत की थी। मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

इन सबके बीच, 11वें दिन पैट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी, विराट कोहली का चमकना,  बिहार बोर्ड की लापरवाही जैसे समाचारों ने भी ध्यानाकर्षित किया।

अन्ततः मिर्जा गालिब की पंक्ति, “ बस-कि दुश्वार है हर काम का आसाँ होना, आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसाँ होना।”
■ सोनी सिंह

No comments:

Post a Comment