धीरे-धीरे फुटबॉल विश्वकप अपने आखड़ी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा हैं। 32 टीमों से शुरू इस विश्व कप में अब केवल चार टीमें शेष रह गई हैं। उनमे से भी आज एक को बाहर जाना होगा। फ्रांस और बेल्जियम का यह सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद हैं जहाँ दो यूरोपीय टीमें आपस में एक दूसरे से भिड़ेंगी। जहाँ एक ओर फ्रांस सबसे यंग टीम के साथ इस विश्वकप में उतर रही हैं और जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं तो वही बेल्जियम किसी भी बड़े टूर्नामेंट में जीत न दर्ज कर पाने के अपने दाग को मिटाना चाहेगी।
इस बार बेल्जियम की टीम अलग ही रंग में दिख रही हैं जहाँ उस ने अंतिम 16 में 2-0 से पिछड़े के बाद जापान को 3-2 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया। वही क्वार्टर फ़ाइनल में बेल्जियम ने ब्राज़ील को धूल चटाया हैं।
फ्रांस की टीम भी अपने दूसरे विश्वकप खिताब को जीतना चाहेगी। फ्रांस के पास किलियन म्बाप्पे, एंटोनी ग्रीज़मैन और पॉल पोग्बा की तिकड़ी हैं जो किसी भी टीम को धूल चटा सकती हैं।
No comments:
Post a Comment