कहीं आफत बरसे, बनारस में लोग तरसे... - Kashi Patrika

कहीं आफत बरसे, बनारस में लोग तरसे...


बनारस के बादल राजनेताओं के वादों की तरह हो गए हैं, जो वक्त बीतता जा रहा है, लेकिन बरस नहीं रहे। उधर, मुंबई में बारिस रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। मुंबई और नजदीक के क्षेत्रों में सोमवार को भी रात भर बारिश नहीं थमी। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए स्कूलों में आज भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, रेलवे की पटरियों पर पानी भर गया और शहर में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। यहां बारिश की वजह से 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा।
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले के वसई में जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंस गए। इस मौसम में एक दिन में हुई यह सर्वाधिक बारिश है जिसके कारण कई सड़कों और गलियों में पानी भर गया। लोगों को घुटनों तक भरे पानी से गुजरना पड़ा। मौसम विभाग ने मुंबई में मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।
वहीं, बनारस के आसमान में मानसूनी दिखायी देते हैं लोगों में आस जगती है, लेकिन फिर धोखा दे जाते हैं। नतीजतन लोग बारिश के महीने में भी चिलचिलाती धूप और गर्मी का कहर झेलने को मजबूर हो रहे हैं। सोमवार को बनारस का मौसमी मिजाज कुछ ऐसा ही रहा। पुरवा हवा चलने के बावजूद लोगों ने भट्ठी की गर्मी का एहसास किया। हालांकि, पूर्वाचल के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबादी हुई, पर बनारस इससे अछूता ही रहा। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 29.3 सेल्सियस दर्ज किया।
■काशी पत्रिका


No comments:

Post a Comment