क्रोएशिया ने इंग्लैंड को चौकाया: फ़ाइनल मुकाबला फ़्रांस और क्रोएशिया में - Kashi Patrika

क्रोएशिया ने इंग्लैंड को चौकाया: फ़ाइनल मुकाबला फ़्रांस और क्रोएशिया में

क्रोएशिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराया। 

फ़्रांस और बेल्जियम के मुकाबले के बाद दूसरा सेमीफाइनल चौकाने वाला रहा। दूसरा सेमीफाइनल उलटफेर वाला रहा जिसने इंग्लैंड के दूसरे विश्वकप जितने के सपने को तोड़ दिया। लुज़िन्की स्टेडियम में क्रोएशिया और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे सेमीफाइनल में पहला गोल इंग्लैंड की तरफ से मैच के 5 वें मीनट में कैरन ट्रिप्पेर ने किया। इसके बाद पहला हाफ शांतिपूर्ण रहा और क्रोएशिआ की टीम सुस्त नजर आई। 

पहले हाफ के बाद लगभग तय हो गया कि इंग्लैंड आसानी से ये मैच जीत कर फ़ाइनल में जाएगी। पर क्रोएशिया ने कोशिश करना जारी रखा। इसका परिणाम हुआ कि मैच में 68 वें मीनट में इवान परिसिस ने क्रोएशिया की तरफ से पहला गोल किया और मैच 1-1 की बराबरी पर हो गया। 

क्रोएशिया ने कोशिश करना जारी रखा और मैच के अंतिम क्षणों में 109 वें मिनट पर मारिओ मंदजुकिक ने क्रोएशिया की तरफ से दूसरा गोल किया। उरुगुवे के बाद क्रोएशिया दूसरा सबसे कम आबादी वाला देश हैं जिसने फ़ुटबाल विश्वकप के फ़ाइनल में स्थान बनाया हैं। इसके बाद मैच में कोई और गोल नहीं हुआ और क्रोएशिया ने सेमीफइनल मुकाबला 2-1 से जीत लिया। रविवार को फ़ाइनल में क्रोएशिया का मुकाबला एक बार की विश्वकप चैम्पियन फ़्रांस से होगा। 

No comments:

Post a Comment