फ़्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप के फ़ाइनल में प्रवेश किया।
सेंटपीट्सबर्ग के मैदान में फीफा विश्वकप फुटबॉल का पहला सेमीफाइनल काफी रोमांचकारी रहा। दो यूरोपीय देशों फ़्रांस और बेल्जियम के बीच ये मैच अपने नियत समय में 1-0 के स्कोर पे समाप्त हुआ जिसमे मैच का एकमात्र गोल फ़्रांस की तरफ से सैमुएल उमटीटी ने 51 वें मीनट पर किया।
मैच के पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे हाफ में पहला गोल फ़्रांस की तरफ से आया जब सैमुएल ने हेडर के जरिये गोल कर फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद बेल्जियम ने भरसक प्रयास किया मगर मैच के अंतिम क्षणों तक कोई भी गोल नहीं कर सकी। गोल करने के लक्ष्य से चुकने वाली बेल्जियम टीम ने 64 % समय बॉल अपने कब्जे में रखा पर कोई भी गोल नहीं कर सकी।
सेंटपीट्सबर्ग के मैदान में फीफा विश्वकप फुटबॉल का पहला सेमीफाइनल काफी रोमांचकारी रहा। दो यूरोपीय देशों फ़्रांस और बेल्जियम के बीच ये मैच अपने नियत समय में 1-0 के स्कोर पे समाप्त हुआ जिसमे मैच का एकमात्र गोल फ़्रांस की तरफ से सैमुएल उमटीटी ने 51 वें मीनट पर किया।
मैच के पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे हाफ में पहला गोल फ़्रांस की तरफ से आया जब सैमुएल ने हेडर के जरिये गोल कर फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद बेल्जियम ने भरसक प्रयास किया मगर मैच के अंतिम क्षणों तक कोई भी गोल नहीं कर सकी। गोल करने के लक्ष्य से चुकने वाली बेल्जियम टीम ने 64 % समय बॉल अपने कब्जे में रखा पर कोई भी गोल नहीं कर सकी।
No comments:
Post a Comment