ईवीएम नहीं पेपर वैलेट ही सही: विपक्ष की ईसी के पास जाने की तैयारी - Kashi Patrika

ईवीएम नहीं पेपर वैलेट ही सही: विपक्ष की ईसी के पास जाने की तैयारी


ईवीएम पर शुरू हुई बहस सुलझने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 2014 के लोकसभा इलेक्शन के बाद देश में जितने भी चुनाव हुए उसमे चुनाव बाद ईवीएम का मुद्दा हर बार गरमाया रहा। विपक्ष ने हर बार अपनी हार का जिम्मेदार ईवीएम को बताया। अब विपक्ष ने संयुक्त रूप से इलेक्शन कमीशन से गुहार लगाने की तयारी की हैं कि आगे आने वाले सभी राज्यों और लोकसभा के चुनाव ईवीएम की जगह बैलट पेपर से करवाए जाए।

विपक्ष ने तर्क देते हुए बताया कि गुजरात और हालिया संपन्न हुए कर्णाटक के चुनाव में बहुत सी जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई। कही ईवीएम का कोई भी बटन दबाने से वोट केवल बीजेपी को जा रहा था, तो कुछ जगहों पर 300 से 400 वोटिंग के बाद बीजेपी को वोट जाने का सिलसिला शुरू हो गया। 

सोमवार को कांग्रेस की तरफ से बुलाए संयुक्त पार्टी सम्मलेन में ये फैसला लिया गया कि आगामी लोकसभा चुनावों और राज्य के चुनावों से पहले विपक्ष ईसी के पास इस मामले को लेकर जाएगी। संयुक्त सम्मलेन में कांग्रेस के आलावा टीएमसी, एसपी, बीएसपी, डीएमके, आरजेडी,  सीपीएम, सीपीआई, और जेडीएस के मेम्बर्स मौजूद थे।

बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहाँ कि ये गंभीर मुद्दा हैं और संदेह जताया, जब 17 देशों की सरकार ने ईवीएम को नकार दिया हैं, तो हमें भी इस पर सोचना होगा।

No comments:

Post a Comment