बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान की रिपोर्ट के मुताबिक, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देशभर में आंध्र प्रदेश लगातार दूसरे साल टॉप पर है। इस रिपोर्ट के लिए राज्य सरकारों के आर्थिक सुधारों का ब्योरा और कारोबार करने वालों का फीडबैक लिया गया और अंकों के आधार पर रैंकिंग तय की गई। इस रिपोर्ट की खास बात यह है कि इसमें उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र से बाजी मार ली है। यूपी को सूची में 12वां स्थान मिला है, जबकि महाराष्ट्र अप्रत्याशित रूप से 13वें नंबर पर खिसक गया है।
इसमें 17 राज्यों ने 90 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया। इस सूची में दूसरे नंबर पर तेलंगाना, तीसरे पर हरियाणा, चौथे पर झारखंड, पांचवें पर गुजरात, छठे पर छत्तीसगढ़, सातवें पर मध्य प्रदेश, आठवें पर राजस्थान, नौवें पर पश्चिम बंगाल और 10वें स्थान पर दिल्ली है।
■■
इसमें 17 राज्यों ने 90 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया। इस सूची में दूसरे नंबर पर तेलंगाना, तीसरे पर हरियाणा, चौथे पर झारखंड, पांचवें पर गुजरात, छठे पर छत्तीसगढ़, सातवें पर मध्य प्रदेश, आठवें पर राजस्थान, नौवें पर पश्चिम बंगाल और 10वें स्थान पर दिल्ली है।
■■
No comments:
Post a Comment