प्रोटोकॉल तोड़, पीएम ने किया काशी भ्रमण - Kashi Patrika

प्रोटोकॉल तोड़, पीएम ने किया काशी भ्रमण

गदगद काशीवासियों ने “हर हर महादेव” के साथ किया काफिले का स्वागत। रात को करीब घंटे भर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों का लिया जायजा।।

प्रधानमंत्री और काशी के सांसद नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में थे। रात को प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम अचानक अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा लेने सड़क पर निकल पड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र तथा प्रदेश के बड़े अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। काशी की सड़कों पर प्रधानमंत्री का लोगों ने हर हर महादेव और हर हर मोदी के घोष से अभिवादन किया। पीएम ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री गेस्ट हॉउस से निकलकर अपने काफिले के साथ  बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहाँ उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। कहा जा रहा है कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री ने एशिया के इस सबसे बड़े शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की है।

दरअसल, पीएम मोदी यहां के डीरेका गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। रात हो जाने पर वह गेस्ट हाउस से अपनी गाड़ी से निकले और बीएचयू कैंपस पहुंच गए। पीएम मोदी ने वाराणसी शहर में हुए विकास और सौंदरीकरण के कार्यों का जायजा भी लिया। प्रधानमंत्री का काफिला ककरमत्ता गेट, भिखारीपुर तिराहा, नेवादा, सुंदरपुर होते हुए बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। यहां उन्होंने भगवान शिव का दर्शन-पूजन किया।

मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ लंका,
गुरुधाम रविंद्रपुरी, भेलूपुर, मदनपूरा, गोदौलिया, चौक, मैदागिन, लहुराबीर, अंधरापुल, अंबेडकर चौराहा, सर्किट हाउस, नदेसर, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा होते हुए वापस रात्रि विश्राम के लिए डीरेका गेस्ट हाउस लौटे. पीएम मोदी का दौरा रात में  लगभग 1 घंटे तक चलता रहा। रविवार को प्रधानमंत्री मिर्जापुर में रहेंगे।
■ काशी पत्रिका



No comments:

Post a Comment