मिशन 2019: यूपी में विपक्ष का हुआ गठबंधन
‛मिशन 2019’ को साधने के लिए विपक्ष अभी गठबंधन बनाने की जुगत में उलझा दिख रहा है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, सपा, बसपा और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। चारों दलों में साथ मिलकर लड़ने को सहमति बन गई है। हालांकि, सीट बंटवारे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन अभी तय फार्मूले में कांग्रेस को 8 सीटें मिलेंगी। सपा को 30 सीटें मिल सकती हैं। आरएलडी की सीटें सपा के कोटे में ही होंगी। वहीं, मायावती की पार्टी बसपा को सबसे ज्यादा 40 सीटें मिलने का अनुमान है।उधर, ममता बनर्जी दिल्ली में विपक्ष को एकजुट करने की कसरत करती दिख रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज से दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जिसमें वे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के नेताओं से मिलेंगी। इसके अलावा बीजेपी के बागी नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। ममता बीजेपी के बागी नेताओं में शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से मिलेंगी। ये मुलाकात वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के घर पर होगी। जेठमलानी आरजेडी से राज्यसभा सदस्य हैं और मोदी सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं।
असम से महाराष्ट्र तक “महाभारत”
असम में भारतीय नागरिकता को लेकर सोमवार को जारी अंतिम ड्राफ्ट में 40 लाख लोगों का नाम नदारद होने से सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का “महाभारत” शुरू हो गया। वहीँ, महाराष्ट्र में दर्जनों वाहन मराठा आरक्षण की भेंट चढ़ गए। सोमवार को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुआ। आगजनी, सड़क जाम, पुलिस पर हमले, बंद की ताजा घटनाएं हुईं, जबकि एक व्यक्ति ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुणे के पास चाकन में उपद्रवियों ने 150 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की। 25 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुणे के चाकन के बड़े इलाकों व आसपास के उस्मानाबाद, सोलापुर, कोल्हापुर, नंदूरबार व औरंगाबाद में अगजनी, हिंसा, सड़क जाम करने की छिटपुट घटनाएं हुईं और पैदल व मोटरसाइकिल पर नारेबाजी के साथ जुलूस निकाले गए। कई पुलिस थाना इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। आंदोलनकारियों ने मंगलवार(आज) से मुंबई में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है।मराठा आरक्षण को लेकर सड़क पर ही आंदोलन नहीं हो रहा, बल्कि सियासी गलियारे में भी उबाल है। शिवसेना ने जहां मराठा आरक्षण देने की मांग की, वहीँ कांग्रेस-रांकपा ने राज्यपाल से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा, “आरक्षण को लेकर कांग्रेस विधायकों की भावना काफी उग्र है और उन्होंने सामूहिक इस्तीफे का प्रस्ताव रखा है।
राहुल का “राफेल” राग
राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आज आरोप लगाया कि राफेल सौदे में कथित अनियमितता को कवर करने वाले पत्रकारों को सत्ता पक्ष के समर्थकों की तरफ से धमकी मिल रही है। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘मिस्टर 56’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘सुप्रीम लीडर्स' के चापलूस राफेल घोटाले को कवर करने वाले पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं और उन्हें कह रहे हैं कि‘ऐसा करना छोड़ो या फिर....।’मुझे प्रेस के उन कुछेक बहादुर लोगों पर गर्व है, जिनमें सच्चाई के लिए लडऩेे और श्रीमान 56 का मुकाबला करने की क्षमता है।। यहां पर ‘सुप्रीम लीडर्स’ से कांग्रेस अध्यक्ष का मतलब भाजपा नेताओं से लगाया जा रहा है।इमरान को “मोदी ज्ञान”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को फोन कर चुनावों में शानदार जीत की बधाई दी है। आम चुनावों में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को नेशनल असेंबली में सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं। इमरान खान से बातचीत के दौरान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा व्यक्त की कि पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होंगी।■ काशी पत्रिका
No comments:
Post a Comment