राजनीतिक सुर्खियां... - Kashi Patrika

राजनीतिक सुर्खियां...

अंबानी ने लिखी राहुल गांधी को चिट्ठी

खबरों के मुताबिक उद्योगपति अनिल अंबानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को
रफेल सौदे पर पत्र लिखा था। इस पत्र में अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को ये स्पष्ट किया कि उनके रिलायंस समूह को अरबों डॉलर का यह सौदा क्यों मिला है।
अनिल अंबानी ने उन आरोपों को खारिज किया है कि उनके रिलायंस समूह के पास रफेल लड़ाकू जेट सौदे के लिए अनुभव की कमी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कंपनी को रफेल का कॉन्ट्रैक्ट मिलने में मोदी सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

पाक में इमरान कप्तान!

पाकिस्तान में बुधवार को 272 सीटों के लिए हुए आम चुनाव की मतगणना जारी है। अब तक के रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार बनाने के करीब नजर आ रही है। वह 118 सीटों के साथ सबसे आगे है। वे बहुमत से 19 सीटें दूर हैं। बहुमत के लिए 137 सीटें जरूरी हैं। नवाज शरीफ के भाई शहबाज के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) तीसरे नंबर पर है। इसके उम्मीदवार 35 सीटों पर आगे चल रहे हैं। आतंकी हाफिज सईद ने अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) के बैनर तले 265 उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा था, लेकिन उसे एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली।

पीएम की रेस में ममता

कांग्रेस सूत्रों के हवाले से आई इस खबर ‛किसी महिला नेता को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने से परहेज नहीं करेगी’ के बाद टीएमसी नेताओं के हौसले बढ़े हुए दिखे। पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि ममता बनर्जी के 40 साल लंबे राजनैतिक पारी में उन्हें विधानसभा और संसद दोनों का अनुभव है। इसी वजह से वो पीएम पद की मजबूत दावेदार हैं। उधर, चन्द्रबाबू नायडू का कहना है कि उन्हें पीएम पद नहीं चाहिए। गठबंधन जिसे चुनेगा उसे समर्थन देंगे।


योगी को है “मोदी” पर भरोसा

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के संभावित गठबंधन को मात देने के लिए भाजपा सीएम योगी आदित्यनाथ के काम और पीएम मोदी के चेहरे को अस्त्र बनाएगी। यूपी के तीन उपचुनावों में मिली हार चुनौती की तरह लेते हुए सीएम योगी ने सरकार और संगठन दोनों स्तर पर काफी तेज काम किया है। सीएम योगी का मानना है कि लोकसभा चुनाव में पीएम का चेहरा सबसे बड़ा मुद्दा होगा। इसके अलावा राज्य सरकार ने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है और जनता इस बदलाव को महसूस कर रही है। 
■ काशी पत्रिका

No comments:

Post a Comment