दो बड़े नेताओं को देश ने याद किया। अटलजी के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में सभी दल के नेता सम्मिलित, राजीव गांधी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन.
भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां 25 अगस्त को वाराणसी में गंगा में विसर्जित की जाएंगी। भाजपा की काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी दी कि अटलजी का अस्थि कलश 24 अगस्त को लखनऊ से वाराणसी लाया जाएगा। उसी दिन टाउन हॉल परिसर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अगले दिन 25 अगस्त को अस्थि विर्सजन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के शामिल होने की संभावना है।
अटलजी के लिए प्रार्थना सभा
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए आयोजित की गई प्रार्थना सभा में पीएम मोदी सहित सभी पार्टियों के नेता मौजूद रहे। अटल को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सार्वजनिक, सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में आध्यात्म की दुनिया से जुड़े लोग भी शामिल हुए।
प्रार्थना सभा में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, 'मैंने एक किताब लिखी थी, उसमें अटल के नहीं आने पर मैं बहुत दुखी हुआ था। मेरी अटल से 65 साल से दोस्ती थी और ये मेरा सौभाग्य है।' उन्होंने कहा, 'अटल भोजन बहुत अच्छा बनाते थे, फिर चाहें वो खिचड़ी ही क्यों न हो। मैंने उनसे बहुत कुछ पाया है।' आडवाणी ने अटल के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा, 'हम साथ में सिनेमा देखते थे। हमें यह सोचकर दुख होता है कि अब वह हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन उन्होंने हमें जो कुछ दिया, उसे हमको ग्रहण करना चाहिए।'
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि जीवन हमारे हाथ में नहीं है, भले ही यह कितना लंबा हो, लेकिन जीवन कैसा हो, ये हमारे हाथ में है और अटल ने यह बताया कि जीवन कैसा हो, क्यों हो, किसके लिए हो और कैसे हो।
राजीव गांधी की 74वीं जयंती- पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनके देश के हित में योगदान को याद किया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। हम देश के लिए किए गए उनके प्रयासों को याद करते हैं।’’ आज राजीव गांधी की 74वीं जयंती है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आज राजीव गांधी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी।
मुखर्जी, अंसारी, मनमोहन सिंह, राहुल और सोनिया आज सुबह वीरभूमि पहुंचे तथा दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। अपने पिता को याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया,‘‘राजीव गांधी एक विनम्र, सज्जन और स्नेह करने वाले व्यक्ति थे जिनके जाने से मेरे जीवन में बड़ा शून्य पैदा हुआ।”
■■
No comments:
Post a Comment