यकीन नहीं आता है, तो भी यह सच है कि दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों के लोग हवाई टैक्सी के जरिए घण्टों का सफर मिनटों में तय कर सकेंगे। अमेरिकी कैब कंपनी उबर आने वाले कुछ सालों में भारत में एयर टैक्सी की शुरू करने का मन बना रही है। कंपनी ने अपने महत्वाकांक्षी 'उबर एलिवेट' प्रोजेक्ट के लिए भारत समेत पांच देशों का चयन किया है। इनमें भारत के आलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और फ्रांस भी शामिल हैं। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कुछ किलोमीटर का सफर घंटों में तय होता है। ऐसे में उबर का हवाई ऑफर बेहतर विकल्प हो सकता है। खबरों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के तहत पांच देशों के एक-एक शहर में 5 साल के भीतर एयर टैक्सी सर्विस शुरू की जाएगी।
प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी टीम
कंपनी का कहना है कि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में शामिल हैं। एलिवेट प्रोजेक्ट की टीम चयनित देशों के बड़े शहरों के प्रतिनिधियों को बैठक के लिए न्योता देगी। साथ ही अगले छह महीने में उबर इंटरनेशनल एयर सिटी का ऐलान किया जाएगा।
दो हजार फीट पर उड़ेगी एयर टैक्सी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उबर एयर टैक्सी की रफ्तार 300 किलोमीटर/घंटा होगी। इसमें पायलट के अलावा चार यात्रियों के बैठने का इंतजाम होगा। टैक्सी करीब दो हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरेगी। टैक्सी हेलिपैड से वर्टिकल लैंडिंग और टेकऑफ करेगी। यूजर स्मार्टफोन से इसकी बुकिंग कर पाएंगे।
■■
No comments:
Post a Comment