राजनीतिक सुर्खियां... - Kashi Patrika

राजनीतिक सुर्खियां...

अटलजी की हालत बेहद नाजुक

उपराष्ट्रपति, अमित शाह, राजनाथ सिंह, आडवाणी सहित गुरुवार सुबह से ही एम्स में दिग्गजों का जमावड़ा, हालत अब भी गंभीर
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक है। एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्थिति अत्यंत नाजुक है। उनको लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। प्रातः 11 बजे एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह कहा गया है कि उनकी स्थिति पहले की तरह ही गंभीर बनी हुई हैं। संक्रमण के कारण वाजपेयी की किडनी, हार्ट और लंग्स सामान्य तौर पर काम नहीं कर रहा है। मूत्र नली में भी संक्रमण है। फिलहाल वाजपेयी कोमा जैसी स्थिति में हैं। एम्स अगली मेडिकल बुलेटिन थोड़ी देर में जारी करेगा।
वाजपेयी की सेहत पर नजर रख रहे डॉक्टरों की टीम का कहना है कि उनका ब्लडप्रेशर लगातार गिरता जा रहा है और दवाओं ने असर करना बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों का मानना है कि मेडिकल की अगली बुलेटिन में वाजपेयी की सेहत के बारे में कुछ अधिक सकारात्मक खबर आने की संभावना नहीं है। गुरुवार सुबह से ही लोगों के एम्स आने का सिलसिला शुरू हो गया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सुबह 6.30 बजे एम्स पहुंचे। वे कुछ देर वहां रहे। करीब नौ बजे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी एम्स पहुंचे। उसके बाद 10.15 करीब गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स पहुंच गए। उसके बाद से ही एम्स में सरकार सहित विपक्ष के दिग्गजों का आनाजाना लगा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज बुधवार को एम्स पहुंचे थे। 11 जून से अटल वाजपेयी यूटीआई इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण एम्स दिल्ली में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मोदी से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनसे मिलने एम्स पहुंचीं। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह और अश्विनी कुमार चौबे भी एम्स गए।
उधर, वाराणसी सहित देशभर में अटलजी के बेहतर स्वास्थ्य लिए पूजा और कामनाओं का दौर जारी है।
                     ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

बालिका संरक्षण गृह मामला: देवरिया के SP पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश सरकार ने देवरिया जिले में बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली
लड़कियों से कथित तौर पर जबरन वेश्यावृत्ति कराये जाने के मामले में वहां के पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है।  इसके साथ-साथ कुछ और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मीडिया खबरों के मुताबिक सरकार ने देवरिया के पुलिस अधीक्षक रोहन पी. कनय को हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। उनके स्थान पर महोबा के पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची को देवरिया का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।
इसके अलावा 24 सितंबर 2017 से 24 मार्च 2018 तक देवरिया के पुलिस अधीक्षक रहे और वर्तमान में बस्ती रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर तैनात राकेश शंकर को भी पद से हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध करके उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में देवरिया सदर के पुलिस क्षेत्राधिकारी दयाराम सिंह गौर को भी स्थानांतरित करके विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
इसके अलावा 31 जुलाई को देवरिया कोतवाली में बालिका संरक्षण गृह के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में वक्त रहते कार्रवाई नहीं करने के आरोपी विवेचक और थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने गत 13 अगस्त को गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को देवरिया के मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा बालिका संरक्षण गृह में लड़कियों को अवैध रूप से रखे जाने और उनका शारीरिक तथा मानसिक शोषण किए जाने के मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका तथा बरती गई शिथिलता की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा था। उसी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
मामले की सुनवाई कर रहे इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को प्रकरण की एसआईटी जांच से असंतुष्टि जताते हुए सरकार से पूछा था कि उस बालिका संरक्षण गृह की मान्यता रद्द किए जाने के बावजूद विभिन्न घटनाओं में मुक्त करायी गई लड़कियों को वहां भेजने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उसके बाद से ही स्थानीय पुलिस के खिलाफ कदम उठाए जाने के आसार प्रबल हो गए थे।
                            ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

पूर्व क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का निधन

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और पूर्व चीफ सेलेक्टर अजीत वाडेकर  का मुंबई में
निधन हो गया। वह 77 साल के थे। वाडेकर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। 1 अप्रैल 1941 को मुंबई में जन्मे वाडेकर ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
वाडेकर ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 1966 से 1974 तक क्रिकेट खेला था। हालांकि, उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत 1958 में ही कर दी थी। वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज भी जीती। वाडेकर को भारत सरकार ने 1967 में अर्जुन अवॉर्ड और 1972 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट, 2 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
                     ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

पार्टी से नाराज आशुतोष के लिए राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार

आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और प्रवक्ता आशुतोष के बुधवार को पार्टी से
इस्तीफा देने के ऐलान से पार्टी के अंदर घमासान मच गया। हालांकि अभी तक यह जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाया है कि आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा देने का फैसले के पीछे क्या कारण है। इन सबके बीच पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने कहा है कि मुझे ट्वीटर के जरिए जानकारी मिली की आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यदि आशुतोष राज्यसभा सीट नहीं मिलने के कारण नाराज हैं और पार्टी से इस्तीफा देने के पीछे यही वजह है तो फिर मैं राज्यसभा की सीट छोड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगा। हालांकि, संजय सिंह और गोपाल राय मनाने के लिए आशुतोष के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे यह इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे।
■■

No comments:

Post a Comment