जब अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से पहुंचे थे संसद - Kashi Patrika

जब अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से पहुंचे थे संसद


भारतीय राजनीति का अटल चेहरा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 1973 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार का अनोखे तरीके से विरोध किया। पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम के मुद्दे पर वाजपेयी ने इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे और अपना विरोध दर्ज किया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स के 12 नंवबर, 1973 को प्रकाशित अंक के मुताबिक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को संसद में विरोधी दलों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। इस दिन संसद में छह सप्ताह तक चलने वाले शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी। दक्षिण और वामपंथी पार्टियों ने बढ़ी हुई कीमतों को रोकने में असर्मथता का आरोप लगाते हुए सरकार से इस्तीफ़े की मांग की थी।

जन संघ के नेता अटल बिहारी वाजपेयी और दो अन्य सदस्य बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे। इनके अलावा कई अन्य साइकिल से संसद आए थे। वे देश में पेट्रोल और डीजल की कमी में इंदिरा गांधी का बग्घी से यात्रा करने का विरोध कर रहे थे। इंदिरा गांधी इन दिनों लोगों के बीच पेट्रोल बचाने का संदेश देने के लिए बग्घी से यात्रा कर रही थीं।
तेल का उत्पादन करने वाले मध्य-पूर्व देशों ने भारत को निर्यात होने वाले पेट्रोलियम पदार्थों में कटौती कर दी थी। जिसके बाद इंदिरा गांधी की सरकार ने तेल की कीमतों में 80 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी कर दी थी।

1973 में तेल संकट तब आया था, जब तेल निर्यात करने वाले देशों के संगठन यानी ओपेक ने दुनिया भर में तेल आपूर्ति में कटौती कर दी थी।
■■

No comments:

Post a Comment