निधन से पहले ही अटलजी को त्रिपुरा के राज्‍यपाल तथागत रॉय ने दी श्रद्धांजलि - Kashi Patrika

निधन से पहले ही अटलजी को त्रिपुरा के राज्‍यपाल तथागत रॉय ने दी श्रद्धांजलि

मीडिया भी जल्दी में॥

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का बयान आया है कि डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ देर में मेडिकल बुलेटिन की बात भी उन्होंने की। हालांकि, इससे काफी पहले ही त्रिपुरा के राज्‍यपाल तथागत रॉय ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दुख जता दिया। हालांकि बाद में रॉय को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्‍होंने ट्वीट डिलीट कर माफी मांगी।

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक तथागत रॉय ने अटलजी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, बेहतरीन वक्‍ता और छह दशकों तक भारतीय राजनीति के चमकते सितारे रहे, डॉक्‍टर श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी के निजी सचिव के रूप में अपनी शुरुआत करने वाले, बेहद बुद्धिमान, विनम्र अटल बिहार वाजपेयी का निधन हो गया। ओम शांति।' रॉय के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्‍हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

बाद में राज्‍यपाल रॉय को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्‍होंने ट्वीट डिलीट कर माफी मांगी। रॉय ने दोबारा ट्वीट किया, 'मुझे माफ करें। मैंने टीवी रिपोर्ट के आधार पर ट्वीट कर दिया था। मैंने उसे असली मान लिया। अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। मैंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। एक बार फिर माफ करें।'

मीडिया की भी असंवेदनशीलता
दूरदर्शन ने इस खबर को लेकर माफी मांगते हुए कहा है कि राजनाथ सिंह के बयान से कुछ असमंजस हो गया। इस वजह से यह खबर दिखाई गई। नए मेडिकल अपडेट का इंतजार है।


No comments:

Post a Comment