गंगा आरती के दौरान अटलजी को दी गई श्रद्धांजलि - Kashi Patrika

गंगा आरती के दौरान अटलजी को दी गई श्रद्धांजलि


पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. उनके निधन से सारे काशी में भी शोक की लहर है. गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्‍वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई. आरती की शुरुआत से पहले गंगा की लहरों में 151 दीपदान कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. इस दौरान गंगा आरती में शामिल हजारों देशी और विदेशी पर्यटकों ने दो मिनट का मौन रखा. मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

अटल जी के निधन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी अस्थियों को हर जिले की पवित्र नदियों में प्रवाहित किया जाएगा.
■■

No comments:

Post a Comment