पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. उनके निधन से सारे काशी में भी शोक की लहर है. गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई. आरती की शुरुआत से पहले गंगा की लहरों में 151 दीपदान कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. इस दौरान गंगा आरती में शामिल हजारों देशी और विदेशी पर्यटकों ने दो मिनट का मौन रखा. मां गंगा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
अटल जी के निधन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी अस्थियों को हर जिले की पवित्र नदियों में प्रवाहित किया जाएगा.
■■
No comments:
Post a Comment