अलविदा अटलजी: पंचतत्व में विलीन - Kashi Patrika

अलविदा अटलजी: पंचतत्व में विलीन

बेटी नमिता भट्टाचार्य ने दी मुखाग्नि.


मृत्यु अटल है और इसने काल के कपाल पर लिखने-मिटाने वाले “अटलजी” को भी अपनी आगोश में ले लिया। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। अटलजी की बेटी नमिता भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान पूर्व पीएम की नातिन निहारिका भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, तीनों सेनाओं के मुखियाओं के अलावा कई विदेशी नेताओं ने इससे पहले पूर्व पीएम को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को जिस राष्ट्रीय ध्वज में लपेट कर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, वह अंतिम विदाई की रस्म के दौरान उनकी नातिन निहारिका को सौंपा गया।


वाजपेयी की अंतिम यात्रा इससे पहले पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, नेताजी सुभाष मार्ग और शांति वन होते हुए राष्ट्रीय स्मृति समाधि स्थल पहुंची। उससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में शुक्रवार को अटल के अंतिम दर्शन के लिए विशिष्ट जनों और आम जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता एल. के. आडवाणी और माकपा नेता सीताराम येचुरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई विदेशी नेताओं और हजारों लोगों ने दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। गुरुवार शाम 5.05 मिनट पर उनका निधन हो गया था। वे  पिछले दो महीने से एम्स अस्पताल में भर्ती थे। 
■ काशी पत्रिका

No comments:

Post a Comment