भाजपा-शिवसेना के मिल रहे हैं सुर!
प्रसाद को मिली जीत मिली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अप्रत्याशित तरीके से एनडीए सरकार के सहयोगी शिवसेना पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन कर धन्यवाद दिया। मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कुछ मिनट की बातचीत हुई। अमित शाह ने 7 अगस्त को ठाकरे को कॉल करके सांसद हरिवंश के लिए सपोर्ट मांगा था। शिवसेना का यह सहयोग बहुत मायने रखता है, क्योंकि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान शिवसेना ने खुद को एबस्टेन रखा था। शिवसेना और बीजेपी के रिश्ते पिछले कुछ वक्त से ठीक नहीं चल रहे हैं। ऐसे में, पीएम मोदी के इस कदम को रिश्तों को ठीक करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
राजस्थान में मुस्लिम गांवों के नाम बदलने की राजनीति
राजस्थान सरकार ने हिंदू बहुल तीन गांवों के मुस्लिम नाम बदल दिए। चार अन्य गांवों के नाम भी जल्द बदले जाएंगे। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक राज्य सरकार ने केंद्र से 27 गांवों के नाम बदलने की मांग की थी। इनमें से आठ के लिए मंजूरी मिल गई। सरकार के मुताबिक, कई लोगों ने शिकायत की थी कि उनके गांवों के नाम मुस्लिम होने की वजह से हिंदू युवाओं की शादी में दिक्कत आ रही है। इसके बाद पंचायत स्तर से ही नाम बदलने का प्रस्ताव आया था। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम के मुताबिक तय प्रक्रिया से ही बदलाव किया गया। इसमें मियों का बाड़ा (बाड़मेर) बन गया महेशनगर, इस्माइलपुर (झुंझुनूं) पिचानवा खुर्द, सलेमाबाद(अजमेर) बना श्रीनिंबार्क तीरथ किया गया है, जबकि अन्य नाम बदलने की प्रक्रिया चल रही है।अकेले चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहाहै कि 2019 में भाजपा के खिलाफ संभावित महागठबंधन का वह हिस्सा नहीं बनेंगे। केजरीवाल ने कहा कि जो पार्टियां संभावित महागठबंधन में शामिल हो रही है, उनकी देश के विकास में कोई भूमिका नहीं रही है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा की सभी सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि 2019 में ‘‘वे किसी भी प्रकार के महागठबंधन या अन्य गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेंगे।’’
उप-राष्ट्रपति वेंकैया का न्योता कांग्रेस ने ठुकराया
उप-राष्ट्रपति वैंकैया नायूड द्वारा शुक्रवार रात को आयोजित भोज का न्योता कांग्रेस में ठुकरा दिया है। सूत्रों के अनुसार पार्टी ने यह फैसला राफेल डील पर पार्टी को अपना पक्ष न रखने देने की वजह से लिया है। खास बात यह है कि वैंकैया नायडू ने हरिवंश जी के उप-सभापति चुने जाने की खुशी में यह भोज रखा है। कांग्रेस भोज में शामिल न होकर यह बताना चाहती है कि वह लोकतंत्र में बोलने का अधिकार न मिलने से खासी दुखी है। गौरतलब है कि राज्यसभा में राफेल डील पर बोलने के लिए जब कांग्रेस के नेताओं ने समय मांगा, तो उस समय वैंकैया नायडू ने उन्हें समय नहीं दिया और साथ ही उनके माइक की आवाज भी कुछ देर के लिए बंद करवा दी। इसी दौरान उन्होंने दो बिल को सदन की मंजूरी भी दी।पीएम की सुरक्षा करेंगी विमिन कमांडो
स्वतंत्रता दिवस को लेकर जहां दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं वहींप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय काफी सतर्क है। पीएम मोदी जब लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे तो इस दौरान उनकी सुरक्षा में जहां एसपीजी और लोकल पुलिस होगी। वहीं इस बार दिल्ली पुलिस का विमिन स्वॉट कमांडो का दस्ता भी वहां मौजूद रहेगा। आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस स्पेशल विमन कमांडो को दिल्ली की जनता की सुरक्षा में तैनात करेंगे।
बता दें कि दिल्ली पुलिस का यह कमांडो दस्ता देश की किसी भी स्टेट पुलिस में पहला दस्ता है। पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की देखरेख में बनाए गए इस विशेष दस्ते में 36 विमन कॉन्स्टेबल हैं। इनको करीब 15 महीने तक सख्त ट्रेनिंग दी गई है। आमतौर पर कमांडो ट्रेनिंग 12 महीने की होती है, लेकिन विमिन स्वॉट कमांडो को ऐसी ट्रेनिंग दी गई है, जोकि पुरुष कमांडो से भी अधिक ट्रेंड है। इस दस्ते में असम से 13, मणिपुर से 5, अरुणाचल प्रदेश से 5, सिक्किम से 5, मेघालय से 4, नगालैंड से 2 और मिजोरम व त्रिपुरा से 1-1 कॉन्स्टेबल ली गई हैं। यह दस्ता बख्तरबंद गाड़ियों में तैनात होगा और इसे चलाएंगी भी विमन कमांडो ही। फिलहाल इस दस्ते को राजपथ और विजय चौक पर तैनात किया जाएगा।
■■







No comments:
Post a Comment