वाराणसी Updates - Kashi Patrika

वाराणसी Updates

वाराणसी में टला बड़ा हादसा, ट्रेन से टकराई स्कूल वैन

वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार को उस
समय हड़कंप मच गया, जब दून एक्सप्रेस की चपेट में स्कूली बच्चों की वैन आ गई। वीरपट्टी स्टेशन के पास स्थित मानव सहित रेलवे क्रासिंग पर हावड़ा से देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस की चपेट में एक स्कूल की गाड़ी आने से 3 बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। इस हादसे से नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक पर जमकर हंगामा किया और कई ट्रेनें रोक दी। मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शान्त किया। इस समबन्ध में पुलिस का कहना है कि कोई भी घायल नहीं हुआ है सभी लोग सुरक्षित हैं।
हालांकि, क्षेत्र के स्थानीय निवासी का कहना है कि ट्रेन नंबर 13009 दून एक्सप्रेस ट्रेन के आने के पहले स्टेशन के आगे जौनपुर रेल मार्ग पर गेट संख्या 13 सी खानपुर क्रासिंग पर उस समय एक बोलेरो फंस गयी, जब उसके अंदर आते ही दुबारा से गेट बंद हो गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार क्षेत्र के सर सैयद अहमद स्कूल की बोलेरो गाड़ी, जिसमें ड्राइवर, एक अध्यापिका सहित 10 बच्चे सवार थे, क्रासिंग पर आ गयी और इसी दौरान वहां से गुज़र रही दून एक्सप्रेस की चपेट में गाड़ी का अगला हिस्सा आ गया। तेज़ गति से आ रही गाड़ी की टक्कर से स्कूल की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं इस संबंध में गेट संख्या 13 सी खानपुर के गेटमैन बिंदेश्वरी मिश्रा ने बताया कि इस क्रासिंग से कुछ ही देर पहले एक मालगाड़ी गुज़री थी। उस समय गेट बंद था। मालगाड़ी जाने के बाद गेट खुला, जब तक एक बोलेरो गाडी ट्रैक पर चली गयी और इसी देहरादून एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गयी। गेट बंद होने की वजह से बोलेरो गाड़ी बाहर नहीं निकल पायी। इससे गाड़ी का अगला हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया।
                       ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचा कैमरा

कमिश्नर के सामने उड़ी नियमों की धज्जी


काशी विश्वनाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्र में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बावजूद इसके मंदिर कार्यालय कर्मचारी द्वारा गर्भ गृह में वीडियो और फोटो बनाने का मामला सामने आया है। बाद में मंदिर गर्भ ग्रह प्रभारी ने ये वीडियो और फोटो डिलीट कराये। मामले में सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक बात यह है कि यह कर्मचारी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के साथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शन पूजन करवाने गया था। इस घटना से मंदिर में सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है।
सूत्रों के मुताबिक घटना गुरुवार की है, जब कमिश्नर दीपक अग्रवाल अपने कुछ परिचितों के संग बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे थे। उनके साथ मंदिर कार्यालय के कर्मचारी योगेंद्र गर्ग भी मौजूद थे। मंदिर के गर्भगृह के अंदर ही अपने मोबाइल से कमिश्नर और उनके साथ आये लोगों की फोटो और वीडियो बनानी शुरू कर दी। प्रभारी की नज़र पड़ी, तो दोनों में इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बाद में मंदिर के गर्भगृह की नियमावली देखने के बाद योगेंद्र ने वीडियोग्राफ़ी बंद करते हुए अपना मोबाइल जेब में रख लिया। प्रभारी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए फोटो और वीडियो भी डिलीट करवाया। इस सम्बन्ध में सीओ सुरक्षा शैलेन्द्र राय ने बताया मामले की जाँच की बात कही है।

No comments:

Post a Comment