राजनीतिक सुर्खियां... - Kashi Patrika

राजनीतिक सुर्खियां...

बीजेपी पॉलिटिकली नर्वस है: ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिशन 2019 को लेकर सक्रिय हो गई हैं। हालांकि, उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री पद की होड़ में नहीं हूँ और शीर्ष पद के लिये उम्मीदवार सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर
चुनेंगी।” बुधवार को अपनी दिल्ली यात्रा के दूसरे दिन ममता बनर्जी ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।
सोनिया और राहुल से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि बीजेपी अभी 'पॉलिटिकली नर्वस' है। बीजेपी को पता है कि 2019 चुनाव वह नहीं जीतेगी।  उन्होंने कहा कि 2019 में 'बीजेपी फिनिश है'। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि विपक्षी दल संसद में एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ सकते हैं, तो बाहर क्यों नहीं।  राहुल-सोनिया से मुलाकात पर बनर्जी ने बताया कि हमने मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की और आगामी चुनावों में सभी के साथ लड़ने को लेकर बात हुई। हमने असम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भी बात की। इसके अलावा संसद भवन परिसर में बनर्जी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, अन्नाद्रमुक नेता एम. थंबीदुरई, केरल कांग्रेस- मणि नेता जोस के. मणि और भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद से मुलाकात की। अन्नाद्रमुक मोदी सरकार की सहयोगी है। ममता बनर्जी ने कांग्रेस, तेदेपा, वाईएसआर (कांग्रेस), द्रमुक, राजद और जद (एस) समेत विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात की और उन्हें कोलकाता में 19 जनवरी को होने वाली अपनी रैली में शामिल होने का न्योता दिया। ममता बनर्जी ने आडवाणी से भी उनके चैंबर में मुलाकात की।

ममता बनर्जी पर भड़के अमित शाह, कोलकाता में मिली रैली की इजाजत
नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) को लेकर मचे बवाल के बीच 11
अगस्त को पश्चिम बंगाल में रैली की इजाजत न मिलने को लेकर बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भड़क गए। उन्होंने यह साफ कर दिया है कि उन्हें इजाजत मिले या न मिले वह पश्चिम बंगाल जरूर जाएंगे। अगर ममता बनर्जी को 'मुझे गिरफ्तार करवाना है तो वह करवा सकती हैं'। हालांकि, इस ममता बनर्जी ने कहा, 'अमित शाह को जहां जाना है वह जा सकते हैं, किसने उन्हें रोका है।' इन सबके बीच कोलकाता पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की 11 अगस्त को प्रस्तावित रैली को मंजूरी दे दी। चार साल पहले भी कोलकाता के नागरिक निकाय ने अमित शाह की रैली की इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद बीजेपी ने कोलकाता हाईकोर्ट का रुख किया था, जहां से अनुमति मिलने के बाद नवंबर 2014 में रैली का आयोजन किया गया था।

एससी/एसटी एक्ट को फिर सख्त बनाएगी केंद्र सरकार
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचारों की
रोकथाम) कानून के मूल प्रावधानों को बहाल करने संबंधी विधेयक को बुधवार मंजूरी दी। भाजपा नीत राजग सरकार के इस कदम को दलितों की इस मूल मांग के पक्ष में नौ अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन के प्रस्ताव को शांत करने के तौर पर देखा जा रहा है।
यह विधेयक किसी भी अदालती आदेश से प्रभावित हुए बिना बावजूद एससी/एसटी के खिलाफ अत्याचार के आरोपी व्यक्ति को अग्रिम जमानत के किसी भी प्रावधान को खारिज करता है। इसमें यह भी व्यवस्था है कि आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए कोई प्रारंभिक जांच की जरूरत नहीं है। साथ ही इस कानून के तहत गिरफ्तारी के लिए किसी प्रकार की मंजूरी की जरूरत नहीं है।
दलित संगठन सरकार से उच्चतम न्यायालय के 20 मार्च के फैसले को पलटने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि समाज के कमजोर तबके पर अत्याचार के खिलाफ इस कानून में आरोपी की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त बचाव ने इस कानून को कमजोर और शक्तिहीन बना दिया है। भाजपा तथा राजग के सहयोगी दलों के अनेक दलित नेताओं ने भी उच्चतम न्यायालय के आदेश को पलटने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग का समर्थन किया था।

भारतीय क्रिकेटरों को इमरान का न्यौता, आमिर खान को भी बुलावा
11 अगस्त को इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस
समारोह में शामिल होने के लिए इमरान खान ने भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और अभिनेता आमिर ख़ान को न्यौता भेजा है। इन सबमें से पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उन्होंने इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। सिद्धू ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यह एक सम्मान है और निमंत्रण को वह स्वीकार करते हैं।

करुणानिधि की बीमारी के सदमे से
 21 पार्टी कार्यकर्ताओं की मृत्यु: द्रमुक 
द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) ने बुधवार को कहा कि 21 पार्टी कार्यकर्ताओं की
मृत्यु हो गई है जो पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने का ‘सदमा’ बर्दाश्त नहीं कर पाए। द्रमुक ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 94 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के मद्देनजर वे कोई कठोर कदम नहीं उठाएं। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा, ‘मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि पार्टी के 21 कार्यकर्ताओं की मृत्यु हो गई है, जो पार्टी अध्यक्ष कलैगनार की बीमारी (और अस्पताल में भर्ती) होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए।’ स्टालिन ने कहा कि चूंकि करुणानिधि कावेरी अस्पताल में लगातार पांचवें दिन गहन देखभाल में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इन मौतों को लेकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने यद्यपि मृतकों की पहचान का खुलासा नहीं किया।
■ काशी पत्रिका

No comments:

Post a Comment