‛टीम काशी’ संग पीएम Live - Kashi Patrika

‛टीम काशी’ संग पीएम Live


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो ऐप के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र यानी ‛टीम काशी’ से रूबरू हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पद के लिए काम न करें और केंद्र सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने में मदद करें। साथ ही पीएम ने विभिन्न विषयों पर बात की।

‛काशी: पूर्वांचल का मेडिकल हब’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज काशी पूर्वांचल में मेडिकल हब बन गया है।  यहां टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल शुरू हो गया है। बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल में एम्स की तर्ज पर विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यही कारण है कि आज दूसरे राज्यों के लोग इलाज के लिए आ रहे हैं। इससे गरीबों को अच्छी सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से काशी में वेलनेस सेंटर भी खोले जाएंगे, ताकि लोग निरोग रह सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। आयुष्मान भारत से देश की सेहत ठीक होगी।

फेक न्यूज पर ली चुटकी
इस दौरान एक कार्यकर्ता आनंद श्रीवास्तव ने मिर्जापुर हाइवे को फोर लेन करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। आनंद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और छोटी-छोटी सकारात्मक चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। पीएम ने उनकी इसी आदत पर चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'आनंद जी आप सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं, मुझे पता है। आप सकारात्मक चीजें फैला रहे हैं, वरना आजकल तो ज्यादातर लोग गंध ही फैला रहे हैं।' पीएम मोदी ने फेक न्यूज और वायरल होने वाली घटनाओं पर तंज कसते हुए कहा, 'मैं तो कभी-कभी हैरान हो जाता हूं। मोहल्ले में तू-तू मैं-मैं हर देश में होता होगा। कभी गांव को भनक तक नहीं लगती थी। मगर आज दो पड़ोसियों की लड़ाई को भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाता है और वह नेशनल न्यूज बन जाती है।'

'दिमाग की स्वच्छता से भी जुड़ा है स्वच्छ भारत अभियान'
उन्होंने आगे कहा, 'कभी-कभी लोग मर्यादाएं भूल जाते हैं। देखते भी नहीं हैं कि यह सही है या नहीं। लोग ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं, जो बेहद अशोभनीय हैं। महिलाओं को भी नहीं छोड़ते हैं। कोशिश करें कि सोशल मीडिया का प्रयोग पॉजिटिव चीजों के लिए करें। इसे किसी पार्टी से ना जोड़ें। स्वच्छता अभियान हमारी दिमाग की स्वच्छता से भी जुड़ा हुआ है।'

शहर को सजाने-संवारने का भी दिया टिप्स
प्रधानमंत्री ने मंडल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि 21 से 23 जनवरी तक बनारस में होने वाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन भाजपा का नहीं, काशीवासियों का होना चाहिए। साथ ही उन्होंने शहर को सजाने संवारने के टिप्स दिये। पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी के मंडल स्तर के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बात की और बुधवार को वह विभिन्न मोर्चे, प्रकोष्ठ, प्रकल्प और विभागों के पदाधिकारियों और पार्टी समर्थकों से रूबरू हुए।
■■

No comments:

Post a Comment