पांच सौ पुलिसवालों का भी कटा चालान
वाराणसी की सड़कों पर बुधवार को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने उतरी यातायात पुलिस का मेगा शो सफल रहा। खास बात यह है कि नियमों को ताक पर रखने वाले का पुलिसकर्मी भी इस अभियान से बच नहीं पाए। अफसरों के मुताबिक, करीब 500 पुलिसकर्मियों व 500 से ज्यादा महिलाओं के वाहनों का भी चालान हुआ। जाम की समस्या को सुलझाने और लोगों को सड़क हादसों से बचने के लिए नियमों के पालन का पाठ पढ़ाने के मकसद से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में पहली बार हेलमेट न लगाने वालों के खिलाफ महाभियान चलाकर 51 हजार वाहनों का चालान किया गया। इस मेगा अभियान में एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में 50 इंस्पेक्टर, 10 सीओ, 2000 पुलिसकर्मी के अलावा क्राइम ब्रांच व एलआईयू की टीमें भी लगाई गई थीं। बुधवार सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक चले ट्रैफिक अभियान के दौरान कोई विवाद नहीँ हुआ। 50 प्रतिशत से ज्यादा ई-चालान किया गया।हेलमेट वालों को ‛गुलाब’
ट्रैफिक नियम और हेलमेट लगाए हुए वाहन चालकों को पुलिस द्वारा गुलाब बाटे गए और कुछ जगहों पर चाय पिलाकर उन सभी को धन्यवाद दिया गया। इस तरह से पुलिस ने अनोखे तरीके से लोगों को गुलाब से गांधीगिरी तो चाय से धन्यवाद करने का पुलिस का अलग चेहरा जनता के सामने रखा।
खतरे की ओर बढ़ रहीं गंगा
वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो खतरे के निशान से अभी
पांच मीटर कम है। बुधवार को गंगा घाटों के किनारे बने कई मंदिर डूब गए। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जुलाई की शुरुआत से अब तक बारिश और बिजली गिरने से 162 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 106 जानें पिछले सात दिन में गईं।
पुलिस गिरफ्त में सोना चोर
शहर के चौक थानांतर्गत कर्णघंटा में 7 जुलाई को हुई कच्चे सोने की चोरी के
मामले में फरार चल रहे अभियुक्त बृजेश सेठ को क्राइम ब्रांच ने कैंट थानाक्षेत्र के इंडिया होटल के पास से घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया, पकडा गया मुजरिम घटना के दिन से ही फरार था। कर्णघंटा में हुई इस सनसीखेज चोरी की पूरी प्लानिंग बृजेश के घर पर ही बनी थी। एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि बीती 7 जुलाई को कर्णघंटा रेशम कटरा स्थित गोपाल सेठ की दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से 80 लाख का कच्चा सोना चोरी मामले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित की गयी थी जो लगातार छापेमारी कर अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई थी।
No comments:
Post a Comment