वाराणसी Updates - Kashi Patrika

वाराणसी Updates

पब्लिक के काम आई, पुलिस की क्लास

शुक्रवार का दिन। सुबह ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ‘सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी’ यानी पब्लिक को हेलमेट पहनने सहित सड़क पर महफूज रहने के
लिए नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाने निकली ट्रैफिक विभाग और पुलिस की 28 टीमें। अलग-अलग क्षेत्रों में इन्होंने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों का सिर्फ चालान ही नहीं काटा, बल्कि उन्हें विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया। पुलिस-ट्रैफिक की संयुक्त टीम ने दोपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें वीडियो वैन व फ्लैक्सी चार्ट के माध्यम से उनकी काउंसलिंग की गई। साथ ही सड़क सम्बंधी सतर्कता के प्रति समझाया गया।
एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जनपद के शहरी क्षेत्र में 15, ग्रामीण क्षेत्र में 09, यातायात पुलिस की 03 और महिला थाने की 01 टीम शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में तैनात थी।

लक्ष्य से अधिक हुआ चालान
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में बिना हैलमेट के लोग मिले। हमारी टीम ने 13 हजार, 221 लोगों का चालान काटा, जबकि इस अभियान में नगर क्षेत्र में लगी पुलिस की 15 टीमों द्वारा 5897 गाड़ियों का चालान किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में गठित की 15 पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल चालान-1206, चस्पा चालान-1352, फोटो चालान-2788, सीज-18, तथा 533 वाहन से शमनशुल्क 1 लाख, 28 हजार, 400 रुपये वसूला गया। ग्रामीण क्षेत्र की 09 पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल चालान-840, चस्पा चालान-588, फोटो चालान-1565, सीज-07 तथा 435 वाहन से शमनशुल्क 78 हजार, 200 रुपये वसूला। 
वहीँ, यातायात पुलिस की गठित 03 टीमों द्वारा मैनुअल चालान-468, चस्पा चालान-847, फोटो चालान-1754 तथा 582 वाहनों से शमन शुल्क-1 लाख 38 हज़ार 400 रुपये वसूला। महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल चालान-03, चस्पा चालान-45, फोटो चालान-190 अर्थात 238 चालान बिना हेलमेट के 02 पहिया वाहन चलाने वाली महिला चालकों का किया गया।

3 लाख से अधिक रुपये सरकारी खजाने में जमा
एसपी ट्रैफिक के अनुसार जनपद में लगी इन 28 टीमों ने 13221 गाड़ियों का चालान किया। इनसे 3 लाख 45 हजार रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले किया गया।
ज्ञात हो कि 1 अगस्त को भी टीम की ओर से ‘सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी’ अभियान चलाया गया था। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक 1 अगस्त की अपेक्षा 10 अगस्त को दोपहिया वाहन कुछ जागरूक दिखे, यानी हेलमेट पहनने वालों की संख्या कुछ ज्यादा थी, लेकिम जब तक पब्लिक पूरी तरह जागरूक नहीं होगी यह अभियान चलता रहेगा।
                        ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

15 अगस्त के मद्देनजर सिविल डिफेंस टीम की बैठक 
सिविल डिफेस वाराणसी मुख्यालय चेतगंज में 15 अगस्त के मद्देनजर बैठक में  सिटी मजिस्ट्रेट/ सह प्रभारी नागरिक सुरक्षा वर्मा की अध्यक्षता और उपनियंत्रक महोदय तथा चीफ वार्डेन महोदय की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ने सिविल डिफेस की सराहनीय की। बैठक में विनोद गुप्ता(चीफ वार्डेन), विनय दत्ता( डिप्टी चीफ वार्डेन), कन्हैया लाल यादव( डिवीजनल वार्डेन कोतवाली), शास्त्री ( डिवीजनल वार्डेन),राजेश सिंह(IBE), दिलीप पाण्डेय ICO सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
              ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

अशोक राय बने चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक 

लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.अशोक कुमार राय को काशी क्षेत्र के चिकित्सा प्रकोष्ठ का संयोजक मनोनित किया गया। डॉ.अतुल श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ एवं इलाहाबाद महानगर के डॉ.यू.बी. यादव को सह संयोजक नियुक्त किया गया। यह जानकारी भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर और चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक सतीश पांडेय ने अशोक राय को बधाई दी।
■■

No comments:

Post a Comment