या तो आप चुनते है अपनी कहानी; या वक्त लिखता है अपनी जुबानी
आज आप का ये सर्वोत्तम पक्षकार आप को अनुभवो के आधार पर आगे बढ़ने के बारे में बताएगा। आज के इस कम्पटीशन भरे दौर में जहाँ हर किसी को आगे बढ़ना है आप को समय के साथ बदलना होगा और दुनिया में कदम से कदम मिला कर चलना होगा। आज आप का कम्पटीशन सिर्फ और सिर्फ अपने अगल-बगल बसने वाले कुछेक लोगो से नहीं है वरन आप की प्रतिस्पर्धा सम्पूर्ण विश्व से है तो आप को उसके मुताबिक खुद को तैयार करना होगा।
कुछेक बातो का ध्यान कर के आप आगे बढ़ सकते है और अपनी जगह को सुरक्षित भी कर सकते है। समय का सम्पूर्ण उपयोग अपने कार्यों पर करें। जब भी आप कहते है कि आप के पास अपना कार्य करने का समय नहीं तो आप अपने आप से या तो झूठ बोल रहे होते है या आप को समय का सही इस्तेमाल करना नहीं आता।
दूसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है अपने आप को समय के साथ अपडेट करते रहने की। नई यांत्रिकी आप को और सहयोग देने के लिए है न की भौतिकता को बढ़ाने के लिए। आप को हर समय चौकन्ना रहना चाहिए कि मार्केट में कौन से नए उत्पाद आ रहे है जो आप को अपने कार्यो में सहूलियत प्रदान कर सकते है।
दिन का सबसे पहला घंटा जब आप सो कर उठते है तो उस आने वाले कार्यों के बारे में सोचे और दिन के क्रियाकलापों की एक लिस्ट तैयार कर ले। कहाँ कितना समय देना है वो सुनिश्चित करे और तब अपनी दिनचर्या शुरू करें। जब तक कार्य पूरा न हो जाए दिन को समाप्त करने के लिए न जाए। और दिन भर तरोताजा रहने के लिए पोषक आहार ग्रहण करें।
ये कुछेक विचर है पूर्ण सलाह के लिए आप किसी एक्सपर्ट से सहयोग लें सकते हैं।



No comments:
Post a Comment