वेतन देने में बेंगलुरु अव्वल - Kashi Patrika

वेतन देने में बेंगलुरु अव्वल


देश में सबसे अधिक वेतन देने वाले महानगरों में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु अव्वल है। यहां प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलरी 10.8 लाख रुपए सालाना है। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि मेडिसिन और हेल्थ सर्विस कंपनियां दूसरे सेक्टर के मुकाबले सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले सेक्टर हैं।
रैंडस्टेड इंडिया के रिसर्च और एनालिसिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, बेंगलुरु में सभी लेवल और काम पर सालाना वेतन 10.8 लाख रुपए है। इस सूची में बेंगलुरु के बाद पुणे (10.3 लाख रुपये ) का स्थान है और तीसरे स्थान पर एनसीआर (9.9 लाख) है, जबकि मुंबई (9.2 लाख) को चौथा स्थान मिला है। इनके बाद चेन्नई( 8 लाख रुपये सालाना), हैदराबाद (7.9 लाख रुपये सालाना), कोलकाता( 7.2 लाख रुपये सालाना) को रखा गया।

हेल्थ सेक्टर में बेहतर पैकेज

बेहतर पैकेज देने वाले सेक्टर की बात करें, तो मेडिसिन और हेल्थ सर्विस सेक्टर सबसे आगे है। इस सेक्टर में सभी लेवल पर औसतन 9.6 लाख रुपए का वेतन पैकेज दिया जाता है। देश में जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद इससे जुड़े काम में जानकारों की मांग में तेजी आई है। इस सेक्टर में प्रोफेशनल्स का औसत वेतन 9.4 लाख रुपये सालाना तक पहुंच गया है। ये दूसरा सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला सेक्टर है। देश में ज्यादा सैलरी देने वाले तीसरे सेक्टर में FMCG यानी रोजमर्रा की चीजों से जुड़ी कंपनियों का नंबर है, जहां औसत वेतन 9.2 लाख रुपये सालाना है। इसके बाद आईटी सेक्टर (9.1 लाख), रियल एस्टेट (9 लाख) का नंबर आता है।

बता दें कि रैंडस्टैड इनसाइट्स सैलरी ट्रेंड्स की इस स्टडी रिपोर्ट में 15 तरह के काम और 20 इंडस्ट्रियल सेक्टर की 1 लाख नौकरियों का एनालिसिस किया गया है।

No comments:

Post a Comment