सीबीएसई ने एनईईटी (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) देने वाले छात्रों के लिए नए गाइड लाइन में ड्रेस कोड निर्धारित किया है। यह हल्के रंग की हाफ शर्ट होगी, साथ में परीक्षार्थी जूते नहीं पहन सकेंगे, लड़कियां भी बिना ऐड़ी के सेंडल ही पहने।शर्ट पर बड़े साइज के बटन भी नहीं होने चाहिए।
साथ ही कोई भी व्यवस्था इस बार एग्जाम सेंटर पर नहीं होगी जहां परीक्षार्थी अपने साथ लाये मोबाइल, हैंड बैग, बॉक्स, गहने, घड़ी,कैप, बैल्ट आदि को रख सकेंगे।
यदि फिऱ भी कोई बच्चा साधारण कपड़ो में ही आना चाहता होगा तब उसे एग्जाम सेन्टर पर एक घंटे पूर्व पहुँचने की अनिवार्यता होगी।
पता होना चाहिए के पिछले एनईईटी में सीबीएसई का भारी विरोध इस लिए किया गया था, क्यों कि सेंटर पर महिला प्रत्याशी को पहना हुआ स्कार्फ़ उतार कर चेकिंग करानी पड़ी थी।
परीक्षा छः मई को सुबह दस से दोपहर एक बजे तक़ चलेगी।
No comments:
Post a Comment