ट्रेन में हर यात्री को मिलता है, दस लाख तक का बीमा - Kashi Patrika

ट्रेन में हर यात्री को मिलता है, दस लाख तक का बीमा



अगर आप भी कभी न कभी ट्रेन में सफर करते हैं, तो आपको ट्रेन से जुड़ी जरूरी बातों को याद रखना चाहिए, जिससे कि आपको सफर में कोई परेशानी न हो। क्या आप जानते हैं कि रेल में सफर के दौरान हर यात्री का 10 लाख तक का बीमा किया जाता है। रेलवे सिर्फ 92 पैसे में 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर देता है। यह सुविधा यात्रियों के लिए है। हालांकि, पैसेंजर को इसे लेने या नहीं लेने का ऑप्शन मिलता है।

तब मिलता है 10 लाख तक का कवर

इंश्योरेंस लेने वाले किसी यात्री की यदि रेल दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो उसके नॉमिनी या लीगल उत्तराधिकारी को 10 लाख रुपए तक का कवर इस स्कीम के तहत दिया जाता है। वहीं यदि दुर्घटना में किसी तरह की शारीरिक अक्षमता आ जाती है, तो 7.5 लाख रुपए तक का कवर इसमें मिलता है, थोड़ा-बहुत शारीरिक नुकसान पहुंचा है, तो इसमें 2 लाख रुपए तक का कवर है।


यात्रा समय में ही लागू होती है स्कीम
यह स्कीम सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही लागू होती है। IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करने पर पेमेंट होने के पहले इंश्योरेंस लेने का ऑप्शन पैसेंजर को मिलता है। एक्सीडेंटल कवरेज सिर्फ ट्रैवल टाइम के लिए होता है।इंश्योरेंस लेने पर नॉमिनी की सही डिटेल भरना न भूलें।

इन हालातों में कर सकते हैं क्लेम
ट्रेन में यदि कोई ऐसे हादसे का शिकार होता है, तो उसके नॉमिनी को एक्सीडेंट होने के 4 माह के अंदर-अंदर इंश्योरेंस कंपनी को इस बारे में बताना होगा। क्लेम एनईएफटी के जरिए मिलेगा। फ्रॉड से जुड़ा कुछ भी मामला हुआ तो इंश्योरेंस के तहत कोई फायदा संबंधित यात्री को नहीं मिलेगा।
(साभार)

No comments:

Post a Comment