उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अप्रैल के आखिरी सप्ताह में 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि, अभी आधिकारिक वेबसाइट पर तारीखों क ऐलान नहीं किया गया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा था कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट महीने घोषित कर दिया जाएगा और 16 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकार वेबसाइट upmsp.edu.in. पर रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं.
- होम पेज ओपन होने पर आपको दो लिंक दिखेंगे. पहला कक्षा 10वीं के लिए और दूसरा कक्षा 12वीं के लिए. जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- प्रिंटआउट लेना न भूलें
वहीं इससे पहले खबरें आ रही थी कि बोर्ड रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी करेगा. लेकिन उप मुख्यमंत्री ने बताया कि समय पर उत्तर पुस्तिकाएं जांच ली गई है जिस वजह रिजल्ट जल्दी घोषित किया जा रहा है.
बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 66 लाख विद्यार्थी
बता दें, यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा का 6 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चली थी. इस परीक्षा में लगभग कुल 66 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा के लिए 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.(साभार)
No comments:
Post a Comment