उपचुनाव: कैराना सहित 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू - Kashi Patrika

उपचुनाव: कैराना सहित 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

भाजपा-विपक्ष की अग्निपरीक्षा, 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव।। 


उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। इसके अलावा राज्यों की चार लोकसभा सीटों पर सोमवार को उपचुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर वोटिंग शुरू हो गई है। इनमें उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की दो सीट- पालघर और भंडारा-गोंदिया और नगालैंड की एक मात्र लोकसभा सीट शामिल है।

उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण कैराना सीट आजकल सुर्खियों में है, यहां  शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सहित अन्य फ़ोर्स को भी मतदान स्थलों पर लगाया गया है। 

2014 में नगालैंड को छोड़कर बाकी तीन सीटें भाजपा ने बड़े अंतर से जीती थीं। लेकिन इस बार इन तीनों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इसके अलावा 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। सभी नतीजों का एलान 31 मई को किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment