चेन्नई बना आईपीएल “किंग” - Kashi Patrika

चेन्नई बना आईपीएल “किंग”

आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला पूरी तरह एकतरफा साबित हुआ, जिसमें शेन वॉटसन के नाबाद तूफानी शतक (117 रन, 57 गेंद, 11 चौके और आठ छक्‍के) की बदौलत चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट के बड़े अंतर से रौंदकर रख दिया...

मैच इस कदर एकतरफा रहा कि चेन्‍नई ने जीत के लिए जरूरी 179 रन का लक्ष्‍य 18.3 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के सहारे चेन्‍नई ने तीसरी बार आईपीएल का किंग बनने का गौरव हासिल किया है.सनराइजर्स की ओर से दिए गए 179 रन के जवाब में चेन्‍नई ने केवल फाफ डुप्‍लेसिस (10) और सुरेश रैना (32) के विकेट गंवाए. वॉटसन के साथ अंबाती रायुडू ने 16 रन पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए इस मैच में चेन्‍नई के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने कप्‍तान केन विलियमसन के 47 और यूसुफ पठान के नाबाद 45 रनों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन का सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया था लेकिन वॉटसन रूपी 'तूफान' के आगे यह स्‍कोर बेहद साधारण साबित हुआ. खिताबी जीत के फलस्‍वरूप चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से 20 करोड़ रुपये की प्राइजमनी हासिल हुई जबकि सनराइजर्स को 12 करोड़ 50 लाख रुपये की प्राइजमनी से ही संतोष करना पड़ा.

चेन्‍नई की इस जीत में वॉटसन महानायक साबित हुए. उन्‍होंने सनराइजर्स के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. राशिद खान, भुवनेश्‍वर कुमार और  सिद्धार्थ कौल जैसे स्‍टार बॉलर भी उनके आगे सहमे से नजर आए. वॉटसन को उनकी तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.चेन्‍नई इससे पहले वर्ष 2010 और 2011 में भी आईपीएल चैंपियन बना था.टूर्नामेंट के 16 मैचों में 735 रन बनाने वाले सनराइजर्स के कप्‍तान केन विलियमसन ने ऑरेंज कैप हासिल किया जबकि किंग्‍स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टॉय (24 विकेट) को पर्पल कैप मिला.सुपर स्‍ट्राइकर ऑफ द सीजन केकेआर के सुनील नरेन और स्‍टाइलिश प्‍लेयर ऑफ द सीजन दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के ऋषभ पंत रहे. परफेक्‍ट कैच ऑफ द सीजन का पुरस्‍कार दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के ट्रेंट बोल्‍ट को मिला जबकि आईपीएल फेयरप्‍ले अवार्ड मुंबई इंडियंस को हासिल हुआ.
(सब

No comments:

Post a Comment