शनिवार को नार्थ कोरिया के किम और साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट मून जै-इन ने महीने भर के अंदर दूसरी मुलाकात की। साउथ कोरिया के द्वारा आए एक वक्तव्य में ये बताया गया है कि ये मुलाकात उत्तर कोरिया में वहां हुई है जहाँ से सेनाए हटाई गई थी।
साउथ कोरिया की ओर से आए एक वक्तव्य में ये बताया गया है कि इस मुलाकात में बहुत से मुद्दों के साथ नार्थ कोरिया और अमेरिका के साथ होने वाली द्विपक्षीय वार्ता के विषय में भी चर्चा की गई और अगर ये वार्ता अभी होती है तो इसको कैसे सफल बनाया जा सकता है इस पर भी मंत्रणा की गई। रविवार को साउथ कोरिया के साथ हुई इस वार्ता के विश्लेषण जारी करने की संभावना हैं।



No comments:
Post a Comment