बेरोजगारी के मुरब्बे पर विकास की चाशनी - मोदी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया - Kashi Patrika

बेरोजगारी के मुरब्बे पर विकास की चाशनी - मोदी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया


आज प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया जिसकी लगत ८४१ करोड़ रूपए बताई जा रही हैं। उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में निजामुद्दीन ब्रिज से इस एक्सप्रेस वे पर ९ किमी लम्बा रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री हवाई जहाज से बागपत जायेंगे। यहाँ वो ईपीई (जिसकी लगत ११०० करोड़ बताई जा रही है) को देश को समर्पित करेंगें।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से अब दिल्ली और मेरठ की दूरी ४५ मिनट में तय की जा सकती जहाँ पहले यही दूरी तय करने में ४-५ घंटे लगते थे। इस मौके पर इससे मिलने वाले रोजगार के विषय में भी बताया गया इस परियोजना को पूर्ण करने में ५० लाख मैन डे और ९,३७५ आदमी लगाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment