डीयर जिंदगी : 1989 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से बीटेक किया, आगे की पढ़ाई अमेरिका में करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी तक करनी पड़ी, फिर भी हौसला नहीं हारा...
जिंदगी की जद्दोजहद से हारकर लोग टूट जाते हैं, कुछ तो अपनी जिंदगी तक खत्म कर लेते हैं। ऐसे निराश लोगों के लिए निकेश अरोड़ा एक उदाहरण हैं, जिन्होंने अपने सपनों को उंचाई तक पहुँचाने के लिए खुद ही जमीन तराशी।
सैलरी पैकेज से चर्चा में
सॉफ्टबैंक के पूर्व COO और भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा सबसे ज्यादा पैकेज पाने वाले दुनिया के तीसरे CEO बन गए हैं। उन्हें 10 लाख डॉलर (6.72 करोड़ रुपए) सैलरी और इतनी ही रकम टारगेट बोनस के रूप में मिलेगी। 50 साल के निकेश को 12.6 करोड़ डॉलर (846 करोड़ रुपए) के बराबर शेयर भी मिलेंगे। साइबर सिक्युरिटी कंपनी पालो अल्टो नेटवर्क ने निकेश को 860 करोड़ रुपए (12.8 करोड़ डॉलर) सालाना के पैकेज पर हायर किया है।
यूपी के मध्यमवर्गीय परिवार से हैं
निकेश यूपी में गाजियाबाद के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 फरवरी 1968 को हुआ। पिता इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर थे। निकेश की स्कूलिंग दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से ही हुई। इसके बाद 1989 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने विप्रो में जॉब शुरू किया। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही जॉब छोड़ दिया और आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए।
जॉब और पढ़ाई साथ
निकेश ने अमेरिका के बोस्टन की नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी से MBA किया। 1992 में वे वहीं पर फिडेलिटी इंवेस्टमेंट कंपनी से जुड़े, लेकिन इसके बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़ी। दिन में जॉब करने के अलावा वे रात में चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट की पढ़ाई करते थे। 1995 में उन्होंने इसकी पढ़ाई भी पूरी कर ली।
बर्गर बेचे, सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी भी की
भले ही निकेश अब सालाना 8 अरब रुपए कमाएंगे, लेकिन एक जमाने में उन्होंने अपना खर्चा निकालने के लिए बर्गर बेचने का काम भी किया है। अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए निकेश ने पिता से 75 हजार रुपए उधार लिए थे। हालांकि, ये पैसे काफी कम थे। जिसके बाद वहां अपना खर्चा निकालने के लिए उन्हें कई जॉब भी करने पड़े। निकेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यूएस में पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए उन्होंने बर्गर शॉप सेल्समेन जॉब के अलावा सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी भी की।
सैलरी मामले में निकेश से ऊपर सिर्फ दो लोग
निकेश सबसे ज्यादा पैकेज पाने वाले दुनिया के तीसरे CEO बन गए हैं। इस मामले में टॉप पर डिस्कवरी कम्युनिकेशंस के डेविड जस्लाव हैं। उनका सालाना पैकेज 15.61 करोड़ डॉलर है। वहीं, दूसरे नंबर पर गूगल इंक के सीईओ सुंदर पिचाई हैं, जिन्हें 15 करोड़ डॉलर सालाना सैलरी मिलती है।
जिंदगी की जद्दोजहद से हारकर लोग टूट जाते हैं, कुछ तो अपनी जिंदगी तक खत्म कर लेते हैं। ऐसे निराश लोगों के लिए निकेश अरोड़ा एक उदाहरण हैं, जिन्होंने अपने सपनों को उंचाई तक पहुँचाने के लिए खुद ही जमीन तराशी।
सैलरी पैकेज से चर्चा में
सॉफ्टबैंक के पूर्व COO और भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा सबसे ज्यादा पैकेज पाने वाले दुनिया के तीसरे CEO बन गए हैं। उन्हें 10 लाख डॉलर (6.72 करोड़ रुपए) सैलरी और इतनी ही रकम टारगेट बोनस के रूप में मिलेगी। 50 साल के निकेश को 12.6 करोड़ डॉलर (846 करोड़ रुपए) के बराबर शेयर भी मिलेंगे। साइबर सिक्युरिटी कंपनी पालो अल्टो नेटवर्क ने निकेश को 860 करोड़ रुपए (12.8 करोड़ डॉलर) सालाना के पैकेज पर हायर किया है।
यूपी के मध्यमवर्गीय परिवार से हैं
निकेश यूपी में गाजियाबाद के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 फरवरी 1968 को हुआ। पिता इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर थे। निकेश की स्कूलिंग दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से ही हुई। इसके बाद 1989 में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने विप्रो में जॉब शुरू किया। हालांकि, कुछ वक्त बाद ही जॉब छोड़ दिया और आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए।
जॉब और पढ़ाई साथ
निकेश ने अमेरिका के बोस्टन की नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी से MBA किया। 1992 में वे वहीं पर फिडेलिटी इंवेस्टमेंट कंपनी से जुड़े, लेकिन इसके बाद भी पढ़ाई नहीं छोड़ी। दिन में जॉब करने के अलावा वे रात में चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट की पढ़ाई करते थे। 1995 में उन्होंने इसकी पढ़ाई भी पूरी कर ली।
बर्गर बेचे, सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी भी की
भले ही निकेश अब सालाना 8 अरब रुपए कमाएंगे, लेकिन एक जमाने में उन्होंने अपना खर्चा निकालने के लिए बर्गर बेचने का काम भी किया है। अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए निकेश ने पिता से 75 हजार रुपए उधार लिए थे। हालांकि, ये पैसे काफी कम थे। जिसके बाद वहां अपना खर्चा निकालने के लिए उन्हें कई जॉब भी करने पड़े। निकेश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यूएस में पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए उन्होंने बर्गर शॉप सेल्समेन जॉब के अलावा सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी भी की।
सैलरी मामले में निकेश से ऊपर सिर्फ दो लोग
निकेश सबसे ज्यादा पैकेज पाने वाले दुनिया के तीसरे CEO बन गए हैं। इस मामले में टॉप पर डिस्कवरी कम्युनिकेशंस के डेविड जस्लाव हैं। उनका सालाना पैकेज 15.61 करोड़ डॉलर है। वहीं, दूसरे नंबर पर गूगल इंक के सीईओ सुंदर पिचाई हैं, जिन्हें 15 करोड़ डॉलर सालाना सैलरी मिलती है।



No comments:
Post a Comment