फीफा विश्वकप फ़ाइनल में आज भिड़ेंगे फ़्रांस और क्रोएशिया।।
विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल का आज रात फ़ाइनल; जब रूस में मास्कों शहर के लुज़हिनीकी स्टेडियम में होगा तो पूरे विश्व के खेल प्रेमियों की निगाहे इस पर जमी होंगी। 14 जून 2018 से लगभग एक महीने चले ओलम्पिक के बाद विश्व के इस सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में पूरे विश्व से 32 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया। जहाँ यह विश्व कप अपने क्वालिफाइंग दौर से ही उलट फेर वाला रहा जिसमे इटली जैसी मजबूत टीम क्वालिफाइंग दौर से ही बाहर हो गई तो जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो कई अच्छी टीमों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।
एक ओर विश्व के महानतम खिलाड़िओं में शुमार मेसी अर्जेंटीना के लिए एक और विश्व कप नहीं जीत सके तो वही दूसरी और रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल भी उरुग्वे के हाथो हार कर ग्रुप 16 से आगे का सफर नहीं तय कर सकी। विश्वकप 2018 की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली टीम ब्राज़ील भी क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम के हाथों हार कर बाहर हो गई।
फ़ाइनल में जहाँ एक ओर 1998 की विश्वकप विजेता टीम फ़्रांस हैं तो दूसरी ओर क्रोएशिया ऐसी पहली टीम बन गई हैं जिसने सबसे कम आबादी वाले देशों से उरुग्वे के 1950 के बाद पहली बार फ़ाइनल में प्रवेश किया हैं। फ्रांस की टीम सबसे काम उम्र की टीम हैं और इसमें नई प्रतिभाओं को जमकर मौका दिया गया हैं। म्बाप्पे फ्रांस टीम के स्टार के रूप में उभरे हैं म्बाप्पे ने अब तक टूर्नामेंट में 3 गोल किए हैं। अर्जेंटीना के खिलाफ हुए ग्रुप 16 के नॉकऑउट मुकाबले में म्बाप्पे की वजह से ही फ़्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हरा कर विश्वकप 2018 से बहार का रास्ता दिखाया। वही क्रोएशिया इस वर्ल्ड कप में अब तक करिश्माई खेल दिखती आ रही हैं। क्रोएशिया का सबसे कठिन इम्तेहान सेमीफाइनल में हुआ जब उसे पूर्व विश्वकप विजेता इंग्लैंड का सामना करना पड़ा। क्रोएशिया ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मुकाबला 2-1 से अपने नाम किया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन से टीम समर्थकों से भरे खचाखच स्टेडियम में सूझ बूझ के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करती हैं और विश्वकप 2018 ट्रॉफी अपने नाम करती हैं।
◾◾◾
No comments:
Post a Comment