सप्ताहांत - Kashi Patrika

सप्ताहांत

हफ्ते भर की खबरों का लेखाजोखा॥ 

आम जन के चश्मे से देखें तो, इस हफ्ते देश के भीतर ही नहीं, पड़ोस की फिजा भी सियासी रंग से पटी रही। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों के सहारे देशभर की जनता का नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है, तो वहीं कांग्रेस ऐसे बोतल बंद ‛जिन्न’ की तलाश में जुट गई है, जिसकी मदद से लोक को साधने का “तंत्र” हाथ लग जाए।
इन सबके बीच, ताजमहल की देखरेख से लेकर दिल्ली में लगे कचरे के अंबार तक पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों के ढुलमुल रवैये पर नाराजगी और आश्चर्य दोनों व्यक्त किया। फांस से आगे निकली भारत की अर्थव्यवस्था ने कहीँ तारीफ बटोरी, तो कहीँ कठघरे में खड़ी हुई। वही, रुपए की गिरती साख, खुदरा महंगाई दर में वृद्धि, माल्या, नीरव मोदी की खबरों के बीच एक आम परिवार की बेटी हिमा दास ने इतिहास रचा, जबकि मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस बन गए हैं।

वाराणसी में सांसद मोदी
दो दिन के अपने पूर्वांचल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस दौरे के जरिए वे पूर्वांचल के 24 जिलों में 32 लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। 2014 में भाजपा का वोट प्रतिशत 42.3% रहा, जबकि पूर्वांचल में 43.8% था।
354 किलोमीटर के पू्र्वांचल एक्सप्रेस-वे की अनुमानित लागत 1156 करोड़ है। लखनऊ से गाजीपुर के बीच यह आजमगढ़, फैजाबाद, बाराबंकी, मउ, अम्बेडकरनगर और सुल्तानपुर को जोड़ेगा। इसके बनने के बाद लखनऊ से गाजीपुर का सफर तीन घंटे कम हो जाएगा। अभी साढ़े सात घंटे लगते हैं। मोदी शनिवार को ही वाराणसी के राजातालाब के कचनार में 21 योजनाओं का लोकार्पण और 12 का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी से बलिया तक चलने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 15 जुलाई को वे मिर्जापुर में बाणसागर परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मोदी वाराणसी को 936 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 449 करोड़ की 21 योजनाओं का लोकार्पण और 487.66 करोड़ रुपए की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया जाना है।

पाक में “शरीफ” गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को शुक्रवार की रात वतन लौटते ही हवाई अड्डे पर गिरफ़्तार कर लिया गया। दोनों को रावलपिंडी की अडियाला जेल ले जाया गया। ज्ञात हो कि भ्रष्टाचार के एक मामले में एक अदालत ने नवाज शरीफ़ को दस, उनकी बेटी मरियम शरीफ को सात साल और दामाद को एक साल की सजा सुनाई है। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने वाले हैं और शरीफ के कहना है कि राजनीतिक कारणों से उन्हें फंसाया जा रहा है।
इस बीच, पाकिस्तान की दो चुनावी रैलियों को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली बम विस्फोटों में शुक्रवार को एक शीर्ष राष्ट्रवादी नेता समेत कम से कम 133 लोगों की मौत हो गई और 180 से अधिक लोग घायल हो गए।

थरूर के बिगड़े बोल
गुजरात-कर्नाटक चुनावों के दौरान राहुल गांधी के मन्दिर दर्शन की खबरों को हवा देने की बात तो कुछ पुरानी पड़ गई। लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस के सहयोग से बनने वाली सरकार ने अपने पहले बजट में ‘ब्राह्मण विकास बोर्ड’ का प्रस्ताव रख उसे 25 करोड़ रुपए देने का एलान किया है। ऐसे में, शशि थरूर का बयान खुद कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करता है और शशि थरूर की “हिंदू पकिस्तान” बनने की चिंता का समर्थन करता नहीं दीखता। इतना जरूर दिखता है कि थरूर का यह डर भारत की जनता के प्रति नहीं अपनी पार्टी (कांग्रेस) के अस्तित्व के प्रति है? संघ और बीजेपी के हिंदुत्व वादी चेहरे को लेकर कांग्रेसी नेताओं का यह डर गाहे-बेगाहे किसी न किसी रूप में बाहर निकलता रहता है।

सुप्रीम कोर्ट की चिंता
दिल्ली में लग रहे कूड़े के अंबार पर जहां सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली के उप राज्यपाल को फटकारा, वहीं ताजमहल के संरक्षण में लापरवाही को लेकर केंद्र सरकार से नाराजगी व्यक्त की। देश की शीर्ष अदालत ने जो टिप्पणी की है, वह सरकार और एएसआइ यानी भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण के लिए शर्मिंदगी का कारण होना चाहिए। इससे बड़ी विडंबना क्या होगी कि देश की जो ऐतिहासिक धरोहर विश्व भर में एक खास जगह रखती है, यूनेस्को की सूची में जिसे दुनिया का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्मारक माना गया है, उसके संरक्षण के सवाल पर सरकार और संबंधित महकमे इस कदर उदासीन हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यहां तक कहा कि वह ताजमहल को संरक्षण दे या उसे बंद कर दे या फिर उसे जमींदोज कर दिया जाए।

अमीरों के सहारे फांस से आगे भारत
भारतीय अर्थव्यवस्था भले फांस को पीछे छोड़कर आगे निकल गई और कुछ हद में तक यह खुश होने की बात भी है। लेकिन इस सच को अनदेखा नहीं किया जा सकता कि फांस की प्रति व्यक्ति आय करीब 25 लाख रुपये है, जबकि भारत में ये लगभग 17 हजार रुपये है। इतना ही नहीं भारत में आय के बंटवारे की विषमता को इस बात से समझा जा सकता है कि यहां अरबपतियों की संख्या 100 से अधिक है,जबकि फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक फ्रांस में सिर्फ 20 अरबपति हैं यानी भारत का धन अमीर लोगों के हाथों में केंद्रित है। भारत का क्षेत्रफल भी फ्रांस से पाँच गुना और आबादी 18 गुना अधिक है। इसका मतलब ये है कि जितना धन फ्रांस में सात करोड़ लोगों के बीच बँटा है, लगभग उतना ही धन भारत में सवा अरब से अधिक लोगों में।
अर्थशास्त्र की भाषा में समझे तो, अर्थव्यवस्था जैसे-जैसे बड़ी होती जाती है उसकी विकास दर कम होती जाती है। मिसाल के तौर पर अमरीका, जिसे विश्व की सबसे विकसित अर्थव्यवस्था कहा जाता, वहां दो प्रतिशत विकास दर को शानदार माना जाता है।

महबूबा की भाजपा को धमकी! 
जम्मू-कश्मीर को लेकर सियासत दिन-ब-दिन तेज हो रही है। ताजा बयान में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा को लगभग धमकी भरे लहजे में चेताया है कि केंद्र जोड़तोड़ न करें। पीडीपी को तोड़ने के नतीजे बेहद खतरनाक होंगे। उन्होंने 1987 की बात को दोहराया है। यानी साल 1987 का वह दौर कश्मीर में दोबारा देखने की बात कही, जब सलाहुद्दीन और यासीन मलिक का जन्म हुआ था। बीबीसी की खबर के मुताबिक भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ना चाहती है, बेबुनियाद है। बीबीसी के मुताबिक 1987 से आज की तुलना बेमानी है, क्योंकि आज मिलिटेंसी एक बेलगाम घोड़े की तरह है। कौन किसके लिए लड़ रहा है किसी को नहीं मालूम। आज की मिलिटेंसी अराजक है और इन मिलिटेंट युवाओं को पीडीपी टूटे या मजबूत हो, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी ट्वीट करके कहा है कि महबूबा मुफ्ती जब सत्ता में थीं, युवा मिलिटेंट उस समय ही बनना शुरू हो चुके थे। खबर यह भी है कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों को घर वापसी कराने जा रही है और सरकार आगामी लोकसभा चुनाव में घर वापसी को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

एशिया में सबसे रईस अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। शुक्रवार को कारोबार के दौरान उन्होंने अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा को पछाड़ दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग के बाद लगातार कंपनी के शेयरों में तेजी जारी है। शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार किया है। इससे रिलायंस 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाली कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.6 फीसदी बढ़कर 1,099.8 रुपए पहुंच गए थे जिसके कारण उनकी नेटवर्थ 44.3 अरब डॉलर (करीब 3.02 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई। अलीबाबा ग्रुप के जैक मा की नेटवर्थ अमेरिका में गुरूवार को कारोबार के दौरान 44 अरब डॉलर (तकरीनब 3.01 लाख करोड़ रुपए) पर बंद हुई। जैक मा की कंपनी यूएस में लिस्टेड है। इस तरह मुकेश अंबानी ने जैक मा को पीछे छोड़ दिया है और वह एश‍िया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं।

अंततः दुष्यंत कुमार की पंक्तियां,
“मस्लहत-आमेज होते हैं सियासत के कदम, 
तू न समझेगा सियासत, तू अभी नादान है।”

■ सोनी सिंह

No comments:

Post a Comment