गूगल पर लाइव होगा नरेंद्र मोदी का 15 अगस्त का भाषण - Kashi Patrika

गूगल पर लाइव होगा नरेंद्र मोदी का 15 अगस्त का भाषण

भारत में किसी नेता के भाषण को पहली बार गूगल करेगा लाइव टेलीकास्ट॥


लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को संबोधित करेंगे, तबी उनके भाषण की गूगल पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसके लिए प्रसार भारती ने गूगल और यू-ट्यूब से टाइ-अप किया है। भाषण की लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन गूगल के होमपेज पर एंबेड की जाएगी।
यह खबर टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी है। यह पहली बार है जब भारत में किसी नेता के भाषण को गूगल पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। इससे पहले गूगल ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लाइव टेलीकास्ट किया था।

No comments:

Post a Comment