एक कदम स्वच्छता की ओर...: पॉजीटिव रिपोर्ट - Kashi Patrika

एक कदम स्वच्छता की ओर...: पॉजीटिव रिपोर्ट


एक अच्छी खबर स्वास्थ्य के मामले में आई है, जिसमें  डब्लूएचओ ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया हैं कि 'स्वच्छ भारत मिशन' के अंतर्गर गांवों और शहरों में जो स्वच्छता अभियान और शौचालयों का निर्माण करवाया गया हैं उससे भारत में 1.8 लाख लोगों की जान बची है। जिनकी डायरिया जैसी बीमारी से पहले मौत हो जाया करती थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया हैं कि स्वच्छता मिशन अगर अपने अक्टूबर 2019 के मिशन को पूरा करता हैं तो इससे 3 लाख जिंदगियां बचेंगी।

शुक्रवार को पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय ने कहा कि आज के दिन तक गांवों के 89 % घरों में स्वच्छता शौचालयों का निर्माण हो चुका है।

No comments:

Post a Comment