...ये भी बहुत है तुझ को अगर भूल जाएँ हम - Kashi Patrika

...ये भी बहुत है तुझ को अगर भूल जाएँ हम


अब और क्या किसी से मरासिम बढ़ाएँ हम, 
ये भी बहुत है तुझ को अगर भूल जाएँ हम।

सहरा-ए-जिंदगी में कोई दूसरा न था, 
सुनते रहे हैं आप ही अपनी सदाएँ हम। 

इस जिंदगी में इतनी फरागत किसे नसीब, 
इतना न याद आ कि तुझे भूल जाएँ हम।

तू इतनी दिल-जदा तो न थी ऐ शब-ए-फिराक,
आ तेरे रास्ते में सितारे लुटाएँ हम। 

वो लोग अब कहाँ हैं जो कहते थे कल 'फराज',
हे हे खुदा-न-कर्दा तुझे भी रुलाएँ हम।
■ अहमद फराज

No comments:

Post a Comment