मणिशंकर अय्यर का निलंबन किया रद्द
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन्दर्भ में ‘‘नीच किस्म का आदमी‘’ वाली विवादित टिप्पणी करने की वजह से अय्यर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी बयान के मुताबिक पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति की अनुशंसा पर राहुल गांधी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अय्यर का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द करने को मंजूरी प्रदान की।♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
आज हरिद्वार में प्रवहित की जाएंगी अटलजी की अस्थियां, परिजन सहित मौजूद रहेंगे अमित शाह
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
मुश्किल में फंसा अखिलेश यादव का हेरिटेज होटल!
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनके पिता मुलायम सिंह यादव, पत्नी डिंपल यादव और जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट को नोटिस जारी करते हुए वीवीआईपी जोन में हो रहे निर्माण पर रोक लगा दी है। मीडिया खबर के मुताबिक कोर्ट ने अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर वहां के फोटोग्राफ खींच कर अगली सुनवाई के समय पेश करने का आदेश दिया है। खबर में यह भी बताया गया है कि कोर्ट के इस आदेश से अखिलेश के हेरिटेज होटल बनाने का सपना खटाई में पड़ गया है। खबर में जानकारी दी गई है कि यह आदेश जस्टिस विक्रम नाथ एवं जस्टिस अब्दुल मोईन की बेंच ने स्थानीय वकील शिशिर चतुर्वेदी की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पारित किया है। खबर के मुताबिक कोर्ट ने याचिकाकर्ता को याचिका से निकालते हुए कहा कि यह बड़े जनहित का मामला है। याचिकाकर्ता किसी कारणवश याचिका वापस न ले ले, इस वजह से कोर्ट ने मसले पर स्वत: संज्ञान लिया।♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦
कांग्रेस की मुसीबत बने सिद्धू!
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर पहले ही विवादों में थे, लेकिन पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल जावेद बाजवा से गले मिलने के बाद बीजेपी ने उन्हें सीधे निशाने पर ले लिया है। इमरान ख़ान के शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू इस्लामाबाद पहुंचे और इमरान ख़ान को बधाई दी। लेकिन जैसे ही वो जनरल बाजवा से गले मिले, विवादों में आ गए। बात यहीँ पर खत्म नहीं हुई पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के राष्ट्रपति के बराबर में बैठाने को लेकर भी सियासत गरमाई। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर जनरल बाजवा से गले मिलने पर सवाल उठाया। और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा कि क्या सिद्धू उनसे इजाजत लेकर पाकिस्तान गए हैं। बीजेपी ने सिद्धू को पार्टी से निकालने तक की मांग कर डाली।पाकिस्तान को लेकर बीजेपी सरकार की नीति पर कांग्रेस भी कटघरे में खड़ी करती रही है। इसमें कांग्रेस पाकिस्तान को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले मिलने का मसला भी उठाती है। लेकिन, सिद्धू के गले मिलने पर कांग्रेस क्या सफाई देगी।
■■
No comments:
Post a Comment