देवरिया की घटना के बाद जागी सरकार, जैतपुरा संवासिनी गृह का औचल निरीक्षण
दस दिवसीय करपात्र प्राकट्योत्सव शुभारंभ
दुर्गाकुण्ड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मण्डल के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय करपात्र प्राकट्योत्सव रविवार को प्रारम्भ हुआ। धर्मस्रमाट स्वामी करपात्री जी महाराज के 111 वें जयन्ती समारोह के अवसर पर प्रथम दिवस 121 दम्पत्तियों द्वारा गणेश लक्षार्चन किया गया। प्रातःकाल विधि-विधान पूर्वक गणेश वन्दना एवं सवा लाख किसमिस से गणपति का राजसोपचार पूजन किया गया।
सरकार से नाराज विश्वकर्मा समाजसमाज
विश्वकर्मा समाज की ओर से स्थानीय पत्रकार संघ के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ऐलान किया गया कि अधिकार और भागीदारी मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस सभा को ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीति में नगण्य भागीदारी के चलते असंगठित कमजोर और कामगार वर्ग के लोग मौजूदा सरकार में सर्वाधिक उत्पीड़न और अन्याय के शिकार हैं। इन्हें सत्ता के लिए सभी ने सिर्फ वोट के रूप में इनका इस्तेमाल किया। सम्मेलन में विभिन्न मांग उठाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से हस्तशिल्प विभाग के सहायक निदेशक अब्दुल्ला रजा एवं जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त करुणा राय को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश विश्वकर्मा एवं संचालन जिला अध्यक्ष बचाऊलाल विश्वकर्मा ने किया।
■काशी पत्रिका
No comments:
Post a Comment