वाराणसी Updates - Kashi Patrika

वाराणसी Updates

मोदी को गढ़ में गरजे जिग्नेश मेवानी

दलित नेता एवं गुजरात के बडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। मानवाधिकार जननिगरानी समिति की ओर से कबीर चौरा मूलगादी मठ में आयोजित नवदलित विमर्श में बतौर मुख्य वक्ता उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में मोदी, योगी और शाह की विचारधारा नहीं कबीर, बुद्ध और रविदास की विचारधारा चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम तो 22 साल से मोदी जी के गुजरात मॉडल की सच्चाई भोग रहे हैं, अब बेचारे बनारस वालों की बारी है। मेवानी ने दलित मुद्दे पर भी मोदी को घेरा।
मेवानी ने कहा कि मोदी जी गुजरात से बनारस आये हैं, हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी देखें कि बनारस में कितना काम हुआ है। गंगा मइया की कितनी शुद्धी हुई है, बनारसी साड़ी का क्या हाल है। बनारस के कितने बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है, कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है। मेवानी ने यूपी के सीएम योगी को भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “हम जब चुनाव लड़ रहे थे, तब हमारे खिलाफ कैम्पेन के लिये योगी जी आये थे, तो हम बस इतना ही पूछने आये हैं कि बनारस की साड़ी के ताने-बाने जो किसी जमाने में कबीर ने बुने थे वो बराबर है कि नहीं।”
एससी-एसटी एक्ट पर भी मेवानी ने केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने खा कि पहले इन्होंने दलित और आदिवासी के मुंह पर चांटा जड़ा, अब मरहम लेकर आ गये। क्यों ये नौटंकी हो रही है भाई। सवाल यही उठता है कि हमें पहले मारा ही क्यों गया। उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती को अपनी बहन बताते हुए कहा कि मोदी जी गलती से भी हमारे भाई नहीं हैं। एनआरसी के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए मेवानी ने कहा कि असल मुद्दों से देश को भटकाने की यह राजनीति है।
                       ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

BHU में आयुष्मान भारत पर दो दिवसीय सम्मेलन, 15 अगस्त से देशभर में लागू होगी योजना

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में क्वालिटी काउंसल  इंडिया ने आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना पर वाराणसी में 2 दिवसीय क्षेत्रीय गुणवत्ता सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू, वाराणसी में आयोजित किया गया। पहले दिन इस सम्मेलन में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने दीप प्रज्जवलन करके किया। इस मौके पर कुलपति समेत तमाम विशेषज्ञ वक्ता‍ओं ने सम्मेलन को संबोधित किया।
क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के महासचिव आर पी सिंह ने कहा, “इस सम्मेलन का उद्देश्य यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का समर्थन करने के साथ वित्तीय जोखिम संरक्षण, गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाओं की सहायता करना और सभी के लिए सुरक्षित, प्रभावी और किफायती स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच मुहैया करने में मदद करना है। इसके अलावा अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
10 करोड़ से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ
आपको बता दे की भारत सरकार पूरे देश में 15 अगस्त को आयुष्मान भारत योजना को लागू करने वाला है।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (एनएचपीएस) जो आयुषमान भारत के तहत दूसरा प्रमुख कार्यक्रम है, राष्ट्रीय  स्वास्थ्य संरक्षण योजना (एनएचपीएस) को देता है। इस योजना में माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक वित्तीय कवरेज के प्रावधान से 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) शामिल होंगे। यह अपने नागरिक के लिए चलाया जाने वाला सरकार द्वारा वित्त पोषित दुनिया का सबसे बडा स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम है।
दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम 
बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (एनएचपीएस) जो आयुषमान भारत के तहत दूसरा प्रमुख कार्यक्रम है, श्रेय राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना (एनएचपीएस) को देता है। इस योजना में माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक वित्तीय कवरेज के प्रावधान से 10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) शामिल होंगे। यह अपने नागरिक के लिए चलाया जाने वाला सरकार द्वारा वित्त पोषित दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम है।
यूपी की 30 प्रतिशत आबादी को कवर करेगी योजना 
उत्तर प्रदेश 25 राज्यों में से एक है, जिसने आयुषमान भारत के कार्यान्वयन के लिए केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 30% इस योजना द्वारा कवर किया जाएगा। हालांकि, देश की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के नाते, निश्चित रूप से अन्य राज्यों की तुलना में यहाँ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसमें पहले से ही स्वास्थ्य देखभाल पर व्यय काम है और हैल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर भी खराब है, इसलिए नए मॉडलों को अपग्रेड और इनोवेट करते समय इसे अपने पारिस्थितिकी तंत्र में गुणवत्ता बनाए रखने की जरूरत है। हर क्रियाविधि का जगह पर होना जरूरी है, ताकि नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य देखभाल गतिविधियों की निगरानी और प्रबंधन किया जा सके।
                   ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

कांग्रेस सेवा दल ने निकाली तिरंगा रैली, कहा- मोदी-योगी गद्दी छोड़ो

9 अगस्त 1942 को 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' का नारा दिए  गया था। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल ने वाराणसी के भारत माता मंदिर से टाउनहॉल तक तिरंगा रैली निकाल कर केंद्र-राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।  कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्तोओं ने 'मोदी-योगी गद्दी छोड़ो' के नारे लगाए। राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा कि उस समय अंग्रेज देश को गुलाम बनाकर लूट रहे थे। आज हमारे में से ही कुछ लोग डिवाइड एण्ड रूल पॉलिसी पर देश में काम कर रहे हैं। भाजपा और आरएसएस के लोग जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुशासकों गद्दी छोड़ो का नारा लेकर सेवादल और कांग्रेस प्रदर्शन कर रहे हैं।
                                  ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

आज है शिव आराधना का विशेष योग
ईश्वर आराधना  के लिए यूँ तो किसी विशेष समय या दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन कुछ खास योग महत्वपूर्ण होते हैं। आज गुरुवार के दिन एक ऐसा महायोग है, जिसमें शिव की आराधना या फिर शिव को जल या दूध अर्पित करने मात्र से आपकी जिंदगी के सारे दुख दर्द दूर हो जाएंगे। क्योंकि आज सावन मास में पड़ने वाली मास शिवरात्रि और प्रदोष एक साथ पढ़ रहा।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य पंडित प्रसाद दीक्षित ने बताया कि वैसे तो महाशिवरात्रि अपने आप में बेहद खास मानी जाती है, लेकिन शिवरात्रि सावन के महीने में काफी महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। 9 अगस्त गुरुवार यानी एक ऐसा संयोग बन रहा है, जो भक्तों को अपने देवाधिदेव महादेव की कृपा पाने में मदद करेगा। 
आज अनुष्ठान और शिव पूजन दुख-दरिद्रता और तकलीफों को दूर करने वाला होगा। इतना ही नहीं भगवान को जल या दूध अर्पित किया जाए, तो जिंदगी में खुशहाली को आने से कोई रोक नहीं सकता है
-पंडित प्रसाद दीक्षित 

                        ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

वाराणसी में “मेरा पेड़” ऐप्प लांच
यूपी में बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए  सरकार ने यूपी के सभी जिलों के
अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही वाराणसी के विकास प्राधिकरण ने एक अनोखी पहल की है, जिससे वाराणसी में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जा सके और उसका रखरखाव भी सही से हो सके। दरअसल वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आम लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए "मेरा वृक्ष" नामक ऐप्प लांच किया है।
 इस ऐप्प की सहायता से वाराणसी की जनता विकास प्राधिकरण से निशुल्क पौधा प्राप्त कर सकती है। हमें उम्मीद है कि लोग बनारस को हराभरा करने में सहयोग करेंगे और पेड़ों की देखभाल भी करेंगे
-दीपक अग्रवाल, कमिश्नर 

                    ♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

BHU से अलग एम्स बनाने की मांग
बीएचयू स्थित सरसुंदरलाल अस्पताल को भले ही एम्स के समतुल्य बनाने में सरकार जुट गई हो, लेकिन BHU से अलग एम्स बनाने की मांग को लेकर वकील और ग्रामप्रधान गुरुवार को सड़क पर उतरे। संयुक्त रैली रविन्द्रपुरी स्थित पीएम कार्यालय पहुंची और मजिस्ट्रेट को इस सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा।
■■

No comments:

Post a Comment